भारी बारिश से दलदल बना गोविंदपुर चौक से दर्शन नाला तक  मार्ग, स्थानीय लोगों की बढ़ी परेशानी:

नवादा जिला के गोविंदपुर चौक से लेकर झारखंड सीमा स्थित दर्शन नाला का सड़क मार्ग इन दिनों भारी परेशानियों का कारण बना।

नवादा जिला के गोविंदपुर चौक से लेकर झारखंड सीमा स्थित दर्शन नाला तक का सड़क मार्ग इन दिनों भारी परेशानियों का कारण बना हुआ है।बारिश के बाद पूरा मार्ग दलदल में तब्दील हो गया है।जिससे आवागमन न केवल बाधित हो गया है।बल्कि दुर्घटनाओं का खतरा भी लगातार बना हुआ है।करीब दो किलोमीटर लंबे पूरे मार्ग पर कीचड़ जमा हो गया है।जिससे विशेषकर दोपहिया और तीन पहिया वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार अब तक कई वाहन गड्ढों में पलट चुके हैं और राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।इस सड़क का निर्माण आरसीडी (रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट) के अंतर्गत किया जा रहा है।

इस सड़क का निर्माण आरसीडी (रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट) के अंतर्गत किया जा रहा है जिसकी जिम्मेदारी मेसर्स सुरेंद्र एंड कंपनी को सौंपी गई।

इस सड़क का निर्माण आरसीडी (रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट) के अंतर्गत किया जा रहा है।जिसकी जिम्मेदारी मेसर्स सुरेंद्र एंड कंपनी को सौंपी गई है।लेकिन, कंपनी द्वारा कार्य अत्यंत धीमी गति से किया जा रहा है।अब तक केवल सड़क के दोनों ओर की झाड़ियों की सफाई और सड़क की ऊपरी परत (कालीकरण) को हटाने का काम ही हुआ है।कालीकरण हटाए जाने के बाद मार्ग कीचड़युक्त हो गया है।जिस पर चलना बेहद मुश्किल हो गया है।नतीजतन बरतल्ला मोड़ से दर्शन नाला तक मात्र 1 किलोमीटर की दूरी तय करने में लोगों को आधे घंटे तक का समय लग रहा है।

स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह मार्ग किसी जोखिम भरे सफर से कम नहीं रह गया।

सड़क पूरी तरह फिसलन भरी हो चुकी है।जिसके कारण वाहन चालकों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ रही है।स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए यह मार्ग किसी जोखिम भरे सफर से कम नहीं रह गया है।यदि जल्द ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो यह मार्ग न केवल आवागमन को अवरुद्ध करेगा बल्कि किसी बड़े हादसे को भी आमंत्रण दे सकता है। गौरतलब हो की यह मार्ग व्यस्ततम मार्ग है दिन रात छोटे एवं बड़े वाहनों का आवागमन लगा रहता है।इस मार्ग से झारखंड एवं बंगाल राज्य जाने के लिए कम दूरी का सफर करना पड़ता है।गोविंदपुर चौक से दर्शन नाला तक जो 2300 मीटर लंबी सड़क को संवेदक के द्वारा 16 करोड़ 50 लाख में बनाया जाना है।

 

लोकेशन:-गोविंदपुर

रिपोर्टर:-रंजन कुमार

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD