जालौन जनपद में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की हुई बैठक:

जनपद जालौन में मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न:

Jalaun District Peace Committee Meeting

जनपद में आगामी मोहर्रम पर्व को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।जिलाधिकारी ने कहा कि ताजिया उन्हीं परंपरागत स्थलों पर रखे जाएंगे, जहां पूर्व वर्षों में रखे जाते रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पर्व को आपसी भाईचारे, शांति और परंपरागत स्वरूप में मनाएं। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ताजिया रखने वाले स्थलों और मार्गों की पूर्व में साफ-सफाई करा ली जाए।अधिशासी अभियंता (विद्युत) को निर्देश दिए गए कि कहीं भी लूज विद्युत केबल या झूलते तार न रहें उन्हें शीघ्र हटाया जाए।

Jalaun District Peace Committee Meeting

उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि ताजिया मार्गों पर कहीं कोई विवाद की संभावना हो तो पहले ही अराजक तत्वों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई की जाए।जिलाधिकारी ने कहा कि ताजिया की ऊंचाई पारंपरिक मानकों के अनुरूप होनी चाहिए।

डीएम-एसपी ने दिए आवश्यक निर्देश,

Jalaun District Peace Committee Meeting

उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर चिकित्सा टीम की आवश्यकता हो, वहां पूर्व से ही आवश्यक चिकित्सकीय तैयारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही, विद्युत, पेयजल और स्वच्छता संबंधी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं त्यौहार पूर्व पूर्ण कर ली जाएं।
पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि मोहर्रम के दौरान कानून-व्यवस्था को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखने हेतु पुलिस बल मुस्तैद रहेगा और अफवाहों पर ध्यान ना दें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व संजय कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा सहित सभी उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, समाज के संभ्रांत नागरिक व धर्मगुरु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD