जनपद शाहजहाँपुर के नगर मीरानपुर कटरा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कई जोड़ों ने नई जिंदगी की शुरुआत की।

विवाह समारोह के लिए कुल 104 जोड़ों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 8 जोड़े किसी कारणवश अनुपस्थित रहे। शेष 96 जोड़ों ने हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अग्नि को साक्षी मानकर फेरे लिए, जबकि 6 मुस्लिम जोड़ों का निकाह शरीयत के अनुसार कराया गया।
समारोह में नवदंपत्तियों के परिजनों के साथ कई बङे अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता भी हुए शामिल।

समारोह में नवदंपत्तियों के साथ उनके परिजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरा आयोजन स्थल उत्सव और उल्लास के माहौल से सराबोर रहा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक अवधेश कुमार, जिला विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह, उपजिलाधिकारी रविंद्र कुमार, तहसीलदार जय प्रकाश यादव, जिला कृषि अधिकारी विकास शर्मा, युवा कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वहीं विवाह का संचालन डॉक्टर इंदु अजनबी द्वारा कुशलता से किया गया।
सभी नवदंपत्तियों को दिए उपहार, व भोजन की उचित व्यवस्था भी की गई।

समारोह के कार्यक्रम में सभी जोड़ों को उपहार भेंट किए गए और उनके लिए विशेष भोजन की व्यवस्था भी की गई। हालांकि अधिक भीड़ के कारण भोजन व्यवस्था में कुछ अव्यवस्था देखने को मिली।
रिपोर्ट: पप्पू अंसारी
शाहजहाँपुर