राजनांदगांव की धर्मनगरी को बदनाम करने का काम योगआश्रम की आड़ में नशीली मादक पदार्थों का व्यापार, आपत्तिजनक सामानों के साथ योगी बाबा क्रांति अग्रवाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जिला राजनांदगांव जिला की धर्मनगरी को बदनाम करने का काम योग आश्रम की आड़ में किए जाने का मामला सामने आया है। योग आश्रम में गांजा और आपत्तिजनक सामानों के साथ योगी बाबा क्रांति अग्रवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया। भगवा भेस में योगी की गिरफ्तारी भगवा वस्त्र का अपमान साथ ही योग के आड़ में युवाओं को नशीली मादक पदार्थों का सेवन कराने का पूरा खेल इसी आश्रम से संचालित हो रहा था।
योगी बाबा क्रांति अग्रवाल मूलतः डोंगरगढ़ पटेल वार्ड का निवासी है जो 20 साल पहले गोवा चला गया था जहां योगी बाबा बनकर आश्रम चलता था। जो लगभग 5 साल पहले डोंगरगढ़ वापस लौटकर डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी के पास 42 एकड़ की जमीन खरीदकर आश्रम खोल रखा था। योगाश्रम की गतिविधियों गांजा, ड्रग्स, इंसुलिन जैसे मादक पदार्थों के संबंध में पुलिस को सूचना मिली ।
योगाश्रम की अवैध गतिविधियों के बारे में पुलिस को मिली सूचना-
योगाश्रम की गतिविधियों गांजा, ड्रग्स, इंसुलिन जैसे मादक पदार्थों के संबंध में पुलिस को सूचना मिली । जिसके बाद खुलासा हुआ। योगी बाबा कांति अग्रवाल के पास से 2 किलो गांजा, अश्लील, आपत्तिजनक, सेक्स सामग्री, चाइना डॉल जप्त की है। योगी क्रांति अग्रवाल 10 से अधिक एनजीओ है, विदेशी महिलाएं भी बाबा की अनुयाई हैं।
अब बाबा के पास इतना पैसा आया कहां से जो 42 एकड़ जमीन खरीद लिया जांच का विषय है। इसके कनेक्शन कहा- कहा किन-किन से है, पुलिस हर एक एंगल से जांच कर रही है।
स्थान- राजनांदगांव(डोंगरगढ़)
रिपोर्टर,,,नसीम फारूकी