पंजाब के खन्ना शहर में युद्ध नशीले पदार्थों के विरुद्ध अभियान में पुलिस को भारी सफलता मिली।
लुधियाना जिले के खन्ना शहर में युध् नशेया के विरुद्ध अभियान में पुलिस को सफलता मिली बताया जा रहा हैं, जब पुलिस शहर के अंतर्गत थाना दोराहा की पुलिस ने गुरथली पुल पर एक इलाके के एक व्यक्ति की तलाशी के दोरान 304 ग्राम हैरोईन बरामद की। मौके पर पुलिस ने जिला के अधिकारी को बुलाया गया जिस पर व्यक्ति की पहचान दोराहा के भट्टल गाव के रहने वाले मनप्रीत सिंह उर्फ मन्ना के रूप में हुए। पुलिस एस पी पवनजीत चौधरी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पकड़ा गया व्यक्ति पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल है। इस पर पहले भी कई मामले दर्ज है।
मनप्रीत सिंह से पुलिस करेगी पूछताछ-
पुलिस ने अश्वासन दिलाते हुए कहा है कि- पुलिस मनप्रीत सिंह से गहराई से पूछताछ करेगी, और ज्यादा छानबीन करेगी।