कोरबा के नकटीखार गांव में माँ के त्याग और इंसानियत की सेवा दोनों का ज़िंदा उदाहरण दिया:-
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के नकटीखार गांव में 1 जुलाई की रात को एक ऐसी घटना घटी, जिसने माँ के त्याग और इंसानियत की सेवा दोनों का ज़िंदा उदाहरण पेश किया। रात करीब साढ़े दस बजे एक जहरीला नाग एक घर में घुस आया, जहाँ एक मुर्गी अपने नन्हें चूजों के साथ थी।नाग ने जैसे ही हमला किया, उस माँ जैसे मुर्गी ने अपने चूजे बच्चे को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह किए बिना नाग से भिड़ं गई। आखिरकार, नाग के डसने से मुर्गी की जान चली गई, लेकिन उसके साहस के कारण सभी चूजे सुरक्षित बच गए। इस घटना से घर में अफरातफरी मच गई, तुरंत रेस्क्यू टीम को सूचना दी गई।
घर में छिप गया सांप, परिवार ने दी RCRS टीम को सूचना:-
इस घटना के बाद पूरे परिवार में दहशत का माहौल था. जहरीला सांप अभी भी घर में ही कहीं छिपा हुआ था, जिससे किसी अनहोनी का खतरा बना हुआ था. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए परिवार ने तत्काल रेप्टाइल केयर एंड रेस्क्यूअर सोसाइटी (RCRS) की टीम को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही RCRS के अध्यक्ष अविनाश यादव अपनी टीम के सदस्य सागर और अजय के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे. टीम ने बिना कोई समय गंवाए बेहद सावधानी और विशेषज्ञता के साथ घर में छिपे जहरीले कोबरा को रेस्क्यू कर लिया. सांप के पकड़े जाने के बाद परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली और RCRS टीम का उनके त्वरित और साहसी कार्य के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
प्रत्यक्षदर्शी द्वारिका एक्का ने कहा कि- किसी फिल्म की कहानी जैसा:-
इस पूरी घटना के चश्मदीद द्वारिका एक्का ने भावुक होकर कहा कि-’यह सब किसी फिल्म की कहानी जैसा था. पहले एक मां ने अपने बच्चों के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया और फिर इंसानों ने इंसानियत दिखाते हुए उस बेजुबान जीव (सांप) की जान बचाई। यह घटना हमेशा याद रहेगी कि-“माँ तो माँ होती है”
RCRS ने लोगो से की अपील:-
RCRS टीम ने लोगों से अपील की है कि यदि उनके आसपास कोई सांप या अन्य वन्यजीव दिखाई दे, तो घबराएं नहीं और न ही उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश करें. तुरंत उनके हेल्पलाइन नंबर 9827917848, 9009996789 पर संपर्क करें. टीम सुरक्षित रूप से जीव का रेस्क्यू कर उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ देगी।
कोरबा छत्तीसगढ़ से ब्यूरो हेड विवेक साहू