डेयरी संचालक द्वारा व्यापारियों से लाखों की ठगी करने और फरार होने का मामला सामने आया:-
बेमेतरा जिले में डेयरी संचालक द्वारा व्यापारियों से लाखों की ठगी कर हुआ फरार ,व्यापारियों ने पुलिस थाने में की शिकायत ,नगर के 20 व्यापारियों से 45 से 50 लख रुपए ठगी का लगाया आरोप बेमेतरा जिले के नगर पंचायत नवागढ़ में डेयरी संचालक दुर्गेश गुप्ता पर 45 से 50 लाख रुपये ठगी का आरोप है ,उसने अपने जान पहचान वाले करीब 20 व्यापारियों से पारिवारिक समस्या और व्यापारियों को लेनदेन के नाम पर लाखों रुपए लिया गया व्यापारियों को द्वारा रुपए वापस मांगने पर आजकल का समय मांगते हुए टाल दिया जाता था। व्यापारियों के द्वारा करीबन सालभर से रुपए वापस मांगने पर भी रुपये नही मिले है अब डेयरी संचालक व्यपारियों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया।
व्यापारियों ने पुलिस से की शिकायत:-
डेयरी संचालक दुर्गेश गुप्ता से व्यापारियों के द्वारा करीबन सालभर से रुपए वापस मांगने पर भी रुपये नही मिले है अब डेयरी संचालक व्यपारियों के लाखों रुपये लेकर फरार हो गया। फरार होने के बाद नवागढ़ के व्यापारियों ने पुलिस थाना नवागढ़ पहुंचकर शिकायत दर्ज करते हुए रुपए दिलाने की मांग कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
रिपोर्टर संजू जैन