नवनिर्मित नहर के निर्माण कार्य में सिंचाई विभाग की लापरवाही देखने को मिली…

राजनांदगांव जिले के नहर निर्माण कार्य में सिंचाई विभाग की लापरवाही देखने को मिली,निर्माण कार्य के बाद पुल की नहीं
हुई सफाई,गंदगी से जाम हुआ पुल:-

राजनांदगांव: राजनांदगांव जिले के ग्राम पंचायत सलोनी में सिंचाई के लिए नहर नाली का निर्माण इसी सत्र किया गया,जहां “रुसे जलाशय” से सिंचाई के लिये पानी इसी नहर से होकर किसानों के खेत तक पहुँचाया जाता है, जहां नहर निर्माण से सम्बंधित इंजीनियर, अधिकारी एवं कर्मचारी की लापरवाही के चलते सड़क के बीच आने वाले पुल, निर्माण कार्य के मलबे की वजह पुल से जाम हो गया है जिसके कारण पानी नहर के ऊपर से होकर किसानों के खेत एवं गाँव के रिहायशी इलाकों में फैल रहा है जिससे किसानों एवं ग्रामवासीयों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों ने अधिकारियों से की माँग:-

किसानों का कहना है कि खेत में ज्यादा पानी भरने से फसलें खराब हो सकता है, किसानों एवं ग्राम वासियों द्वारा सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से माँग किया जा रहा है कि जल्दी से जल्दी पुल की सफाई कराया जाय और नहर में पानी के आवागमन को दुरुस्त किया जाये। जिससे किसानों एवं ग्रामवासीयों को थोङी राहत मिले।

संवाददाता:- टेकसिंह सेन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD