जनपद महोबा के कबरई कस्बे के राजीव नगर मोहल्ले में संचालित प्राथमिक विद्यालय बारिश के कारण तालाब बना:-

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल:-
एक जागरूक नागरिक ने विद्यालय की इस हालत का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बच्चे पानी में तैरते हुए नजर आ रहे हैं, तो कहीं मासूमों को कीचड़ से भरे पानी से बाहर निकलते हुए देखा जा सकता है. वायरल तस्वीरें देखकर कस्बे के लोग आक्रोशित हैं और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया-कि:-
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा है- कि इस समस्या को कई बार संबंधित विभाग और स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. यदि जल्द ही जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई तो आने वाले दिनों में बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से बाधित हो जाएगी।एक बार फिर शिक्षा व्यवस्था की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया है. अब देखना होगा कि क्या प्रशासन इस गंभीर समस्या पर ध्यान देता है या फिर विद्यालय यूं ही हर बरसात में तालाब बनता रहेगा
रिपोर्टर- प्रदीप पंसारी