सूरजपुर में हाथियों के हमले से बुजुर्ग की हुई दर्दनाक मौत, जंगल में झोपड़ी बनाकर अकेला रहता था बुजुर्ग:-
सूरजपुर: जिले के परमेश्वरपुर जंगल में दर्दनाक हादसा सामने आया है। 61 वर्षीय बुजुर्ग रामदेव भगना कोड़ाकू को हाथियों ने कुचलकर मार डाला। जानकारी के अनुसार, मृतक कई सालों से गांव से दूर जंगल में अकेले झोपड़ी बनाकर रह रहा था। गुरुवार सुबह जंगल में गए ग्रामीणों ने उसकी लाश झोपड़ी से कुछ दूरी पर पड़ी देखी और तत्काल परिजनों और वन विभाग को इसकी सूचना दी। प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में चार हाथियों का दूसरा दल भी सक्रिय है, जिसने धान, गन्ना और मक्का की फसलें बर्बाद की हैं। ये हाथी सिंघरा, भरदा, गणेशपुर और दलदली गांवों के आसपास विचरण कर रहे हैं। वन विभाग लगातार मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क कर रहा है।
वन विभाग ने कहा कि- दो से तीन दिन पुराना है शव:-
वन विभाग के अनुसार, रामदेव की मौत दो से तीन दिन पहले हुई प्रतीत होती है। हाथियों ने पहले उसे पटका फिर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घुई वन परिक्षेत्र में हाथियों का एक दल पिछले कई दिनों से सक्रिय है।
आशुतोष भगत ने दी जानकारी:-
प्रतापपुर SDO फॉरेस्ट आशुतोष भगत ने पुष्टि की कि मृतक जंगल में अकेले रह रहा था, जिससे समय पर हमले की सूचना नहीं मिल पाई। बताया गया कि घुई रेंज में 10 हाथियों का दल सक्रिय है जिसमें 5 नर, 3 मादा और 2 बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद परमेश्वरपुर, पकनी, अंजनी, जजावल, हरिहरपुर और देवरी गांवों में मुनादी कराकर अलर्ट किया गया है।