जनपद शाहजहांपुर में अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, 20 लीटर कच्ची शराब व 3 क्विंटल लहन मौके पर ही नष्ट किया गया:-
शाहजहांपुर: जनपद शाहजहाँपुर में आबकारी आयुक्त के आदेशानुसार एवं संयुक्त आबकारी आयुक्त मेरठ जोन मेरठ के मार्गदर्शन में उप आबकारी आयुक्त बरेली प्रभार, बरेली के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत रविवार को बड़ी कार्रवाई की गई। जिसमें छापेमारी के दौरान मौके पर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, वहीं लगभग 3 क्विंटल लहन मौके पर ही नष्ट किया गया।
क्षेत्र सदर के इन इलाकों में हुई छापेमारी:-
प्रवर्तन दल बरेली से आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 सदर सौरभ कुमार यादव एवं क्षेत्र-3 तिलहर के गिरिजेश अपनी अधीनस्थ टीम के साथ आबकारी निरीक्षक दिनेंद्र सिंह व नीरज पाठक की मदद से उसके खिलाफ सदर क्षेत्र के अजीजगंज, अब्दुल्लागंज व काकरकला में अवैध शराब निकालने के आरोप में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मौके पर 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई, वहीं लगभग 3 क्विंटल लहन मौके पर ही नष्ट किया गया।
स्थानीय नागरिकों को अवैध शराब के दुष्प्रभावों के बारे किया जागरूक:-
स्थानीय नागरिकों को अवैध शराब के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया तथा उनसे अपील की गई कि वे केवल कानूनी रूप से लाइसेंस प्राप्त दुकानों से ही शराब खरीदें। इसके अलावा, शराब की अवैध बिक्री या निर्माण की सूचना देने के लिए आबकारी विभाग के टोल-फ्री नंबर की जानकारी भी दी गई। इस अभियान का उद्देश्य जिले को अवैध शराब के खतरे से मुक्त कराना और जन स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।