रानी दहरा जलप्रपात में फंसे युवक की तलाश जारी, कलेक्टर ने एसडीआरएफ को बुलाया, पर्यटकों की सुरक्षा के संबंध में दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश:-
छत्तीसगढ़: कवर्धा जिले के रानीदहरा जलप्रपात घूमने आए तीन युवकों के नदी के तेज बहाव में बह जाने की घटना सामने आई है। रविवार की दोपहर बाद अचानक तेज बारिश होने से तीन लोगों के बह गए, जिससे नमें से एक युवक की बह जाने से मौत हो गई। दो अन्य युवकों को बचा लिया गया। इसमें से एक व्यक्ति जो कि मुंगेली निवासी हैं जिनकी पहचान नरेंद्र पाल पिता औतार सिंग (45) के रूप में हुई है। इसका शव रानी दहरा जलप्रपात से करीब 3 किलोमीटर दूर पेड़ में अटका हुआ मिला। संभावना है- कि वह भी बह गया हो। बाकी दो युवकों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जब वे बोलने लायक हो जाएँगे, तब पता चलेगा कि उनका दूसरा दोस्त भी बह गया है या नहीं।
नरेंद्र के साथ बेमेतरा निवासी लेखराज सोनवानी (25) और एक अन्य युवक भी बह गए। एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने बचा लिया और इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। बताया जा रहा है कि मुंगेली जिले से 30 लोगों का एक दल रानी दहरा घूमने आया था, जिसमें से एक लापता भी बताया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों और उनके साथियों ने बताया कि वह ऊपरी झरने की ओर जा रहे थे। उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। पुलिस टीम और बोड़ला थाने के कर्मचारी देर शाम तक घटनास्थल पर बचाव अभियान चलाते रहे। वन क्षेत्र होने और रात का समय होने के कारण लापता युवक को बचाने में दिक्कत आई। अब सुबह लापता युवक को रेस्क्यू कर उसकी तलाश की जाएगी।
कलेक्टर ने रानी दहरा जलप्रपात का किया निरीक्षण, पर्यटकों की सुरक्षा के संबंध में दिए महत्वपूर्ण निर्देश:-
कलेक्टर गोपाल वर्मा ने आज सोमवार की सुबह कबीरधाम जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल रानी दहरा जलप्रपात पहुंचकर हाल ही में हुए हादसे के मद्देनजर वहां का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिसमें अब रानी दहरा में बिना अनुमति प्रवेश नहीं, झरना क्षेत्र में शराब के सेवन पर सख्ती सुरक्षा व्यवस्था के लिए बहुस्तरीय निर्देश जारी व पर्यटकों के लिए जारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए। इस बीच, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भी घटना की जानकारी ली और सुरक्षा उपायों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
कवर्धा से – सोनी