उतराव थाना क्षेत्र में खड़ी ट्रक में पीछे से भिड़ी मिनी ट्रक,चालक की मौत हेल्पर हुआ घायल:-
प्रयागराज: के उतराव थाना क्षेत्र के महरूपुर नेशनल हाईवे पर एक खड़ी ट्रक में हाथरस से कोलकाता के लिए जा रहा मिनी ट्रक आईसर पीछे से भिड़ गया।जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वही खलासी गंभीर उसे घायल हो गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हाथरस जिले से आम लाद कर कोलकाता के लिए जा रही मिनी ट्रक आईसर जैसे ही प्रयागराज के महरुपुर थाना उतराव नेशनल हाईवे के पास पहुंचा ही था कि अचानक आगे एक ट्रक खड़ा हुआ था। वही तेज रफ्तार मिनी ट्रक पीछे से खड़ी ट्रक में जा भिड़ा। जिसमें चालक घंटों अंदर ही फंसा रहा।वहीं सूचना पर पहुंची पीआरबी मोटरसाइकिल में नियुक्त ज्योति स्वरूप व एचजी सतीश सिंह काफी देर मशक्कत के बाद फौरन क्रेन की मदद से लगभग दो घंटे के बाद ट्रक की बॉडी में फंसे चालक को निकाला। वही खलासी घायल रहा। पुलिस ने फौरन घायल चालक को प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल भर्ती कराया।
लेकिन चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं खड़ी ट्रक चालक अंधेरा का फायदा उठाकर फरार हो गया। चालक की पहचान हरदेव सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी सिकंदरा राव महामाया जिला हाथरस व खलासी मुकेश पुत्र उदल सिंह सिकंदरा जिला हाथरस के निवासी बताए गए। वहीं चालक की मौत से अस्पताल में घायल खलासी की रो-रो कर बुरा हाल है। घटना लगभग सुबह तड़के 2:00 बजे की है।