नोएडा यमुना विकास प्राधिकरण से संबंधित क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए एक महापंचायत का किया आयोजन…

गौतम बुध नगर :- यमुना विकास प्राधिकरण से सम्बंधित क्षेत्रीय किसानों की समस्यायों को लेकर 30 जुलाई को किसान एकता महासंघ के बैनर तले दनकौर सलारपुर अंडरपास पर एक महापंचायत का आयोजन किया:-

नोएडा: यमुना विकास प्राधिकरण से संबंधित क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए किसान एकता महासंघ के बैनर तले 30 जुलाई को दनकौर सलारपुर अंडरपास पर महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें किसानो की मुख्य समस्याएं व मांग की भी चर्चा की गई।

किसानो की मुख्य समस्याएं व मांग निम्नलिखित है:-

1, गौतम बुध नगर में 12 साल से कृषि भूमि के सर्किल रेट नहीं बढ़ाए गए हैं तत्काल प्रभाव से कृषि भूमि के सर्किल रेट बढ़ाए जाए

2, 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून को लागू कर किसानो को समस्थ लाभ दिये जाए।

3, गौतम बुद्ध नगर के सभी किसानों को 10% विकसित आवासीय भूखंड का लाभ दिया जाए

4, किसानों की पुरानी आबादी को परिवार के आधार पर जस की तस छोडा जाए एवम् बैक लीज, शिफ्टिंग प्लॉट आदि की समस्याओं का निस्तारण किया जाए।

5, जगनपुर दनकौर रिलखा सहित दर्जनों गावों की ज़मीनों को अधिग्रहण कर लिया गया लेकिन अभी तक गावों के 7% आवासीय भूखंड के प्लाट विकसित कर किसानों नहीं दिये गये ?

6, जेपी इंफ्राटेक इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड में गाँव जगनपुर,अटटा गुजरान, औरगपुर,गुनपुरा,सिलारपुर,रिलखा सहित दर्जनों गाँवों की जमीन का अभी तक मुआवजा वितरण नही किया गया पूर्व में प्राधिकरण के द्वारा किए गए वादे के अनुरूप किसानों ने अपनी 80% याचिकाएँ वापस भी कर ली लेकिन प्राधिकरण द्वारा किए गए वादे के अनुरूप किसानों को मुआवजा वितरण नहीं किया गया है अत: कैंप लगाकर जल्द ही मुआवजा वितरित किया जाए।

7, यमुना एक्सप्रेसवे बनाने में जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है उन किसानों को 64.7 अतिरिक्त प्रतिकर एवं आवासीय भूखंड दिए जाए।

8, यमुना प्राधिकरण के अंतर्गत आने वाली विवो,ओप्पो सहित सभी औद्योगिक कंपनियों में योग्यता के आधार पर बेरोजगार हुए क्षेत्रीय किसानों के बच्चों को रोजगार दिया जाए।

9, शिक्षण संस्थानों एवं हॉस्पिटलों में किसानो को किसान कोटा निर्धारित किया जाए तथा सभी अस्पतालों में OPD दो घंटे सुबह दो घंटे शाम के लिए फ़्री की जाए।

10, भूमिहीन किसान व मजदूर जिनकी आजीविका किसानों के कारण चलती थी जैसे हरिजन,कुम्हार,नाई, धोबी,पाल,लोहार आदि परिवारों के सदस्यों को भी आवासीय प्लाट दिया जाए।

11, गौतमबुद्ध नगर में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना लागू पर गौतम बुद्ध नगर के ग्रामीणों को इसका लाभ दिया जाए।

राजेंद्र चौहान
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
किसान एकता महासंघ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD