जर्जर भवन में चल रहा स्कूल, दो कमरों में पांच कक्षाएं – बच्चों की जान जोखिम में, बच्चे पढ़ाई को मजबूर, शिक्षा विभाग गहरी नींद में…

जांजगीर-चांपा जिला में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि जर्जर भवन में चल रहा स्कूल, दो कमरों में पांच कक्षाएं – बच्चों की जान जोखिम में, शिक्षा विभाग कुंभकर्णी नींद में:-

जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा जिला के नगर पंचायत शिवरीनारायण, वार्ड क्र 01 में स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि अब यहां छात्राओ का पढ़ाई कम, जान का जोखिम ज्यादा दिखता है स्कूल का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है, लेकिन प्रशासन की नींद अब तक नहीं टूटी है। शिवरीनारायण के वार्ड क्र 01 में स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में पहली से पांचवीं कक्षा तक कुल 5 कक्षाएं संचालित होती हैं, लेकिन पूरे स्कूल में सिर्फ दो कमरे हैं जो किसी तरह ठीक हैं, इन दो कमरों में सभी 05 कक्षाओं के छात्राए पढ़ने को मजबूर हैं, छात्राओं को न बैठने की पर्याप्त जगह है, न पढ़ने का माहौल,, बाकी कमरों की छतें टूट चुकी हैं।

जर्जर भवन में चल रहा स्कूल, दो कमरों में चलती हैं पांच कक्षाएं:-

आपको बता दे कि शिवरीनारायण के वार्ड क्र 01 में स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल में पहली से पांचवीं कक्षा तक कुल 5 कक्षाएं संचालित होती हैं, लेकिन पूरे स्कूल में सिर्फ दो कमरे हैं जो किसी तरह ठीक हैं, इन दो कमरों में सभी 05 कक्षाओं के छात्राए पढ़ने को मजबूर हैं, छात्राओं को न बैठने की पर्याप्त जगह है, न पढ़ने का माहौल,, बाकी कमरों की छतें टूट चुकी हैं, दीवार से छड़ स्पष्ट दिख रहा है जो कि कभी भी बड़ा घटना हो सकता है और बरसात के दिन में दीवार से पानी सीपेज होता है ऐसे में छात्राओं का पढ़ना मुश्किल हो गया है और अभी बारिश के दिनों में स्थिति और खतरनाक हो गई है। वही वार्ड वासियों और अभिभावकों में आक्रोश, बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है” अभिभावकों का कहना है कि अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं, हर दिन लगता है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए

अभिभावकों का कहना है कि अपने बच्चों को स्कूल भेजने से लगता हैं डर:-

अभिभावकों में आक्रोश, बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है” अभिभावकों का कहना है कि अपने बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं, हर दिन लगता है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। मीडिया से बातचीत में स्कूल की प्रधान पाठक विद्या साहू ने बताया कि इस विषय में कई बार हम लोग शिक्षा विभाग और उच्च अधिकारियों से शिकायत कर चुके है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है,,न हीं हमारे इस स्कूल पर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे है,, शिक्षिक, शिक्षिकाओ का मांग हैं कि जल्द से जल्द नया भवन बनाया जाए या स्कूल को किसी सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जाए जिससे छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा हम दे सके,,,अब देखना यह है कि खबर चलने के बाद प्रशासन कब जागेगा और बच्चों की पढ़ाई और जान को सुरक्षित करने के लिए क्या कदम उठाएगा।

01बाईट:- विद्या साहू, प्रधान पाठक

02बाईट:- छात्र

03बाईट:- ओम प्रकाश साहू,,पार्षद

सुदर्शन मानिकपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD