एयरपोर्ट के पास जल भराव को लेकर उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन…

उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल ने एयरपोर्ट शाखा के एयरपोर्ट के पास जलभराव को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपाः-

उत्तर प्रदेशः जनहित व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एयरपोर्ट शाखा के अध्यक्ष पवन तिवारी ने मंगलवार को ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से लेकर अमौसी मेट्रो स्टेशन तक सड़क किनारे हुए जल भराव की समस्या के निराकरण हेतु एसडीम सरोजनी नगर से मिलकर ज्ञापन सौपा। एसडीम ने व्यापारियों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।

व्यापार मंडल एयरपोर्ट शाखा के अध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया किः-

उत्तर प्रदेश जनित व्यापार मंडल एयरपोर्ट शाखा के अध्यक्ष पवन तिवारी ने बताया कि ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से लेकर अमौसी मेट्रो स्टेशन सड़क के किनारे किनारे 2 से लेकर 3 फीट तक जल भरा होने से दुकानदारों को काफी समस्या हो रही है। वहीं क्षेत्र की निवासियों को आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे जल भराव होने से कई दुकानदारों ने अपनी दुकान बंद कर रखी है वहीं जिन दुकानदारों ने दुकान खोली है वहां पर कस्टमर ना होने की वजह से काफी ज्यादा परेशान है ।

व्यापारियों की समस्या को देखते हुए एसडीम सरोजनी नगर से मिलकर समस्या को दूर करने के लिए ज्ञापन सौपा कार्यक्रम में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश जनहित व्यापार मंडल एयरपोर्ट शाखा के उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता, महामंत्री बृजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष आसिफ खान, प्रदेश महासचिव दिलीप द्विवेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ अवधेश कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल सिंह, सरोजिनी नगर विधानसभा प्रभारी जितेंद्र कुमार हजेला, विधानसभा प्रभारी महिला प्रकोष्ठ हेमलता सिंह, अध्यक्ष नीरू तिवारी, संगठन मंत्री प्रेम लता श्रीवास्तव, वार्ड उपाध्यक्ष शीला चौधरी, सुनीता जायसवाल, पुष्पा सोनी, गौरी व्यापार मंडल प्रभारी विनोद सिंह, कार्यालय प्रभारी राज कुमार मौर्य, संतोष कुमार गौतम बड़ी संख्या में महिला व पुरुष व्यापारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD