यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीतापुर पुलिस की थाना पिसावां में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़…

सीतापुर जिले के थाना पिसावां क्षेत्र में यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीतापुर पुलिस के अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो अपराधी गोली लगने से गंभीर रूप से हुए घायलः-

सीतापुरः बीती रात 6/7अगस्त 2025 को यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और सीतापुर पुलिस की संयुक्त टीम से थाना पिसावाँ क्षेत्र जनपद सीतापुर में बदमाशों से मुठभेड़ हुई है जिसमे दो बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें तत्काल उपचार हेतु सीएचसी रवाना कर दिया गया जन्हा से इन्हें डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल सीतापुर के लिए रेफेर किया गया। उपचार के दौरान दोनों बदमाश मृत घोषित हो गए है। दोनों मृतक बदमाश की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ करीम ख़ान निवासी अटवा थाना मिसरिख तथा संजय तिवारी उर्फ

शिब्बू उर्फ शकील ख़ान पुत्र कृष्ण गोपाल उर्फ करीम ख़ान निवासी अटवा थाना मिसरिख, सीतापुर के रूप में हुई है तथा दोनों बदमाश सीतापुर से दैनिक जागरण समाचार पत्र के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी के सनसनीखेज हत्या के केस में वांछित चल रहे थे और एक-एक लाख का इनाम घोषित हो रखा था।

इन दोनों बदमाशों पर हत्या, लूट और डकैती सहित दो दर्जनों से अधिक मुकदमे दर्जः-

इन दोनों अपराधियों के खिलाफ हत्या, लूट और डकैती समेत दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उल्लेखनीय है कि बदमाश राजू उर्फ रिजवान 2006 में थाना लखीमपुर खीरी जनपद लखीमपुर खीरी में उप निरीक्षक परवेज अली की धारदार हथियारों से काटकर हत्या करके सरकारी रिवाल्वर लूट लिया था। और वर्ष 2011 में बदमाश संजय तिवारी उर्फ शकील ख़ान ने थाना मचरहेता सीतापुर में देवी सहाय शुक्ल की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।दोनों पर हत्या , लूट और डकैती सहित कई मामले दर्ज है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD