नोएडा आवंटित बंगले पर डेढ़ वर्ष में ही फिर से लाखों खर्च…

नोएडा में सरकारी बंगलों का जनता के धन से जबरन जीर्णोद्धार,यीडा सीईओ को आवंटित बंगले पर डेढ़ वर्ष में ही फिर से लाखों खर्चः-

_-राजेश बैरागी-_
नोएडा के सेक्टर 14 ए में एक सरकारी बंगले का लगभग डेढ़ वर्ष बाद एक बार फिर रेनोवेशन यानी जीर्णोद्धार किया गया है। यह बंगला यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण यीडा के हाल ही में नियुक्त हुए मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह को आवंटित किया गया है। इस बंगले में अब से पहले नोएडा के मुख्य विधि सलाहकार रहे न्यायिक अधिकारी रविन्द्र प्रसाद गुप्ता रहते थे। उनके रहते काफी खराब हालत हो जाने पर नोएडा प्राधिकरण ने इस बंगले को फिर से नया जैसा बनाया था। क्या डेढ़ वर्ष में इस बंगले की दरो दीवारें, टाइल्स, टॉयलेट सीट आदि सब काम की नहीं रही होंगी? सूत्र बताते हैं कि सरकारी आवास में रहने आने वाला हर नया अधिकारी आवास को अपने तरीके से किंतु सरकारी अर्थात जनता के पैसे से संवरवाता है।उसे लगता है कि जिस टॉयलेट सीट पर बैठ कर किसी और ने दैनिक क्रियाएं की हों, उसे वह कैसे उपयोग कर सकता है। हालांकि होटल में रुकने के समय यह विचार उसे आंदोलित नहीं करता।इसी सेक्टर के एक और सरकारी आवास को भी सजाया संवारा जा रहा है। यह आवास नोएडा प्राधिकरण में नवांगतुक एसीईओ कृष्णा करुणेश को मिला है। दोनों बंगलों पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण के सूत्रों के अनुसार प्रत्येक वर्ष प्राधिकरण के बजट में सरकारी आवासों की मरम्मत के लिए करोड़ों रुपए का प्रावधान किया जाता है। प्रत्येक वित्त वर्ष के प्रारंभ में ही इस धन से होने वाले संभावित कार्यों के लिए अग्रिम ठेके छोड़ दिए जाते हैं। अधिकारी आते जाते रहते हैं और उनको आवंटित होने वाले आवासों को हर बार नये सिरे से सजाया संवारा जाता है। यही नहीं,हर अधिकारी के लिए नये पर्दे और नये सोफे भी खरीदे जाते हैं। पुराने पर्दे और सोफे कहां जाते हैं,इसका कोई हिसाब किताब नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD