तिलहर के ग्रामीणों की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया और धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमीः-
शाहजहांपुरः जनपद शाहजहांपुर के तिलहर नगर में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। नगर के सभी प्रमुख मंदिरों में आकर्षक सजावट की गई थी। ग्रामीणों की ओर से भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ट्रैक्टर पर सजाई गई सुंदर झांकी यात्रा निकाली गई। झांकियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। भगवान के स्वरूप में सजे बच्चों को देखकर लोग अभिभूत हो उठे और उनकी झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
नगर में झांकी यात्रा पहुंचने पर श्रद्धालुओं का भारी जमावड़ा देखने को मिला। भजन-कीर्तन की धुनों पर बच्चे भी थिरकते नज़र आए। इस अवसर पर ग्रामीणों और नगरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ सहयोग किया, जिससे कार्यक्रम सफल रहा।
रिपोर्टर प्रतीक्षा सिंह