वो मेरे दिल के बहुत क़रीब हैं, ये जताने आए हैंः-

वो जो महफिल में
आज मेहमान आए हैं
साथ अपने कुछ खास लाए हैं
कुछ तो ऐसा जरूर है
जो छुपा रहे सबसे
वो मेरे दिल के बहुत क़रीब हैं
ये जताने आए हैं ।।
अपने जज्बातों को
दिल में छुपाए हैं
कुछ तो जरुर बाकी
रहा होगा उस तरफ
धड़कने साफ सुनाई देती हैं
शायद वो ये बताने
अपने ही अंदाज में आए हैं ।।
वो मेरे दिल के करीब हैं ये जताने आए हैं।।
हालात वो नहीं जो
पहले थे कभी
जो उनको देख कर
दिन निकलता कभी
मेरे भी धड़कनें धड़कती थी
उनके साथ कभी
कुछ बेहद हसीन लम्हे
साथ साथ बिताए हैं
वो मेरे दिल के करीब हैं ये जताने आए हैं।।
रिश्तों में जमी बर्फ को
पिघलने को वक्त लगता है
जो लड़खड़ा गिरा हो
संभालने में वक्त लगता है
कितनी भी पतली हो रिश्तों की
डोर टूटने को वक्त लगता है
जो दिल में बसा हो कभी
निकलने को वक्त लगता है
इक बार तो मुझे यूं लगा
वो मुझे मानने आए हैं
वो मेरे दिल के करीब हैं ये जताने आए हैं ।।
ओम प्रकाश शर्मा
