मीरानपुर कटरा में ट्रेनी सीओ आकृति पटेल को राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा ने गौ माता की प्रतिमा भेंट स्वरूप देकर उनका सम्मान कियाः-
शाहजहाँपुरः मीरानपुर कटरा में बुधवार को राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा ने ट्रेनी सीओ आकृति पटेल से मुलाकात की।इस दौरान उन्होंने गौ माता की प्रतिमा भेंट स्वरूप देकर उनका सम्मान किया। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने हाईवे पर गोवंश से जुड़े हादसों की समस्या पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाओं के दौरान गोवंश की उपेक्षा न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।इस पर सीओ आकृति पटेल ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके अधीनस्थों को पहले ही निर्देशित किया गया है कि किसी भी दुर्घटनाग्रस्त गोवंश को गंभीरता से लेकर सुरक्षित साइड में कराया जाए, ताकि अन्य कोई वाहन हादसे का शिकार न हो।
प्रदेश अध्यक्ष पंडित अजीत शर्मा ने ट्रेनी सीओ की संवेदनशीलता और सक्रियता की सराहना करते हुए कहा कि उनसे मिलकर भरोसा हुआ है कि ‘मित्र पुलिस’ की छवि और निखरेगी। इस मौके पर थानाध्यक्ष जुगल किशोर पाल, राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के बरेली मंडल अध्यक्ष विनोद राठौर व एलआईयू उपनिरीक्षक दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।
पप्पू अंसारी की रिपोर्ट