गौतमबुद्ध नगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में बारावफात के जुलूस को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु डीसीपी को निर्देश दिये गये:-

नोएडाः पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा श्री शक्ति मोहन अवस्थी द्वारा बारावफ़ात जुलूस को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत थाना बिसरख व थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत जुलूस मार्गों पर पुलिस बल के साथ फुट पेट्रोलिंग की गई। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा-व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए जुलूस मार्ग का जायजा लिया तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

सभी पुलिसकर्मियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए अनुशासन एवं संवेदनशीलता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया। उनके द्वारा आमजन को आश्वस्त किया कि कानून-व्यवस्था की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर पुलिस सदैव तत्पर है।
