नोएडा आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल…

आवारा कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर विजय गोयल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, यूपी सरकार के सर्कुलर पर उठाए सवालः-

नोएडाः आवारा कुत्तों के काटने की समस्या को लेकर देश भर में तीन साल से आंदोलन चला रहे लोक अभियान के अध्यक्ष और भारत सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने शुक्रवार को नोएडा मीडिया क्लब के आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर प्रेसवार्ता की। प्रेसवार्ता के दौरान फोनरवा के पदाधिकारी और विभिन्न आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। प्रेसवार्ता के दौरान विजय गोयल ने कहा की आवारा कुत्तों को लेकर कुछ डॉग लवर्स की वजह से आम लोगों का जीवन अस्त वयस्त हो गया है। हर शहर में रोज़ाना की संख्या में आवारा कुत्तों के काटे जाने के मामले सामने आते हैं। गोयल ने कहा देश भर में 12 करोड़ से अधिक कुत्ते हैं।

 

रेबीज से हर 100 में 36 मौत भारत में; आवारा कुत्तों का संकट कितना बड़ा?

हमारा देश कुतों की संख्या में सबसे आगे है। हमारा देश में कुत्ते के काटने की संख्या सबसे ज्यादा है। हमारे देश में रेबीज के शिकार सबसे ज्यादा है। हमारे देश में रेबीज की वैक्सीन सबसे ज्यादा बिक रही है। बच्चे,बुजुर्ग और महिला इनकी सबसे ज्यादा शिकार है। गोयल ने कहा अमेरिका, सिंगापुर, चाइना, जर्मनी, स्विट्‌जरलैंड, ब्रिटेन, थाईलैंड आप कहीं पर भी चले जाइये, आपको एक कुत्ता सड़क पर नहीं दिखाई देगा वहाँ सड़कों पर खाना खिलाना अवैध है। पेटा जैसी संस्था जो अमेरिका से चलती है वो भारत में कुत्तों को सड़कों पर रहने की वकालत करती है किंतु अमेरिका में नहीं।

विजय गोयल का बयानः-

लोक अभियान के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने नोएडा मीडिया क्लब में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर देश भर में आंदोलन चला रहे हैं। गोयल ने कहा कि आवारा कुत्तों को लेकर कुछ डॉग लवर्स की वजह से आम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गोयल ने कहा अभी सुप्रीम कोर्ट ने दो महत्त्वपूर्ण आदेश दिए हैं। उनका पालन नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है कि उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव श्री अमृत अभिजात ने जो सर्कुलर निकाला है वो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है, इसके कारण न तो आवारा कुतों की समस्या हल होगी और सभी क्षेत्रों के अंदर झगड़े और बढ़ जाएंगे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशः-

वे चिड़चिड़े-हिंसक हो जाएंगे... सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट में आवारा कुत्तों  के लिए दीं क्या दलीलें, पढ़िए | Stray dogs case hearing supreme court  arguments latest news

गोयल ने कहा सुप्रीम कोर्ट ने दो आदेश दिए हैं जिसमें पहला आदेश आवारा कुत्तों को अब सार्वजनिक स्थानों पर खाना नहीं डाला जा सकेगा। जिन भी स्थानों पर लोग निवास कर रहे हैं या जहाँ आवाजाही है उन सोसाइटी, अपार्टमेंटस व सड़कों पर डॉग फीडर्स डॉग फीडिंग नहीं करा सकते, इसके लिए जो स्थानीय निकाय व प्रशासन है वो आबादी से दूर एक निश्चित स्थान बनाएगा। केवल वहीं पर डॉग फीडिंग की जा सकेगी और यह स्थान केवल स्थानीय प्रशासन तय करेगा, इसमें किसी और की भूमिका नहीं होगी। वहीँ दूसरा आदेश है कि जो भी काटने वाले कुत्ते हैं आतंकित हैं एग्रेसिव है उन कुत्तों को छोड़ा नहीं जाएगा और उनको हमेशा के लिए बाड़े में बंद किया जाएगा।विजय गोयल ने कहा उत्तर प्रदेश शासन का जो सर्कुलर है वो इन दोनों सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन करता है और इसमें भारी कन्फ्यूजन है और इसके कारण आरडब्ल्यूए को व नागरिकों को किसी प्रकार की कोई राहत नहीं मिलेगी।

सीएम योगी को लिखा पत्रः-

गोयल ने कहा उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर यह निवेदन किया है कि इस सर्कुलर को तुरंत ठीक किया जाए। गोयल ने कहा वो सुप्रीम कोर्ट में भी इसके बारे में अपना पक्ष रखेंगे। गोयल ने कहा कि उनको लगातार धमकियां मिल रही हैं उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है जबकि उनके पशु प्रेम में कोई कमी नहीं है और मैंने न कभी कुत्तों के बारे में और ना कभी कुत्ता खिलाने वालों के बारे में कभी भी एक अपशब्द भी नहीं कहा है।हम सब पशु प्रेमी हैं किंतु मानव जीवन बहुत महत्वपूर्ण है कुछ लोग मानव जीवन से ज्यादा। इन आवारा कुत्तों के काटने को प्राथमिकता दे रहे हैं, यह गलत है।

*नोएडा मीडिया क्लब*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD