नोएडा में किसानों और प्राधिकरण के बीच तनाव…

सोरखा गांव में प्राधिकरण की टीम ने बिना नोटिस दिए तोड़े घर, किसानों ने किया विरोधः-

नोएडाः सोरखा गांव के खसरा संख्या 819 व 836 पर गांव के किसान चेतन पुत्र जुल्फी, सुभाष पुत्र हर्बल, सुंदर पुत्र भोला, मांगे पुत्र शिवचरण, योगेंद्र पुत्र रमेश व सत्यवीर पुत्र हर्बल आदि मूल किसानों की भूमि है। उक्त खसरों की भूमि पर अन्य बाहरी लोगों द्वारा भूमि खरीदने के बाद निर्माण गतिविधि चलाई जा रही थी। जबकि मूल किसानों के घर काफी पुराने भूमि पर मौजूद थे। नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्कल-06 के वरिष्ठ प्रबंधक की अगुवाई में बिना नोटिस दिए प्राधिकरण की टीम व प्राधिकरण की पुलिस फोर्स भूमि पर बने घरों को जेसीबी लेकर तोड़ने की कार्यवाही करने लगे। जब किसानों ने उक्त कार्यवाही के विरोध में जानकारी चाहिए तो पंकज वर्मा, रईस अहमद हेड कांस्टेबल व दो अन्य पुलिस वालों द्वारा किसानों पर लाठियां भांजी गई, जिसका रिकॉर्ड वीडियो वायरल में देखा जा सकता है। प्राधिकरण की पुलिस के द्वारा मौजूद महिलाओं के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया।

भारतीय किसान परिषद किसानों पर हुए दुर्व्यवहार को लेकर सेक्टर 113 नोएडा के थाने का घेराव किया गया। जिसमें डीसीपी नोएडा, एडीसीपी नोएडा, एसीपी सर्किल3 द्वारा किसानों की तहरीर के आधार पर निखिल मित्तल जेई, पंकज वर्मा, रईस अहमद वह अन्य दो पुलिस वालों पर FIR दर्ज करने का आश्वासन दिया। इस सब के दृष्टिगत प्राधिकरण द्वारा की गई। गैर वाजिब कार्यवाही के खिलाफ प्रतिनिधिमंडल नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ श्री संजय खत्री एवं ओएसडी श्री अरविंद कुमार से मिला। प्राधिकरण ने किसानों की मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने किसानों को बताया है कि वे उनकी मांगों पर विचार करेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।

किसानों का आरोपः-

किसानों ने आरोप लगाया है कि नोटिस दिए प्राधिकरण की टीम ने उनके घरों को तोड़ने के लिए जेसीबी का इस्तेमाल किया, जबकि उनके पास जमीन के कागजात हैं। किसानों ने यह भी आरोप लगाया है कि जब किसानों ने उक्त कार्यवाही के विरोध में जानकारी चाहिए तो पंकज वर्मा, रईस अहमद हेड कांस्टेबल व दो अन्य पुलिस वालों द्वारा किसानों पर लाठियां भांजी गई, जिसका रिकॉर्ड वीडियो वायरल में देखा जा सकता है। पुलिस फोर्स ने उनके साथ मारपीट की और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया।

किसानों की मांगेंः-

किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ तीन मांगें रखी हैं:-

1. वरिष्ठ प्रबंधक को बर्खास्त करना: वरिष्ठ प्रबंधक वर्क सर्कल 6 के वी सिंह को तुरंत बर्खास्त करने की मांग।
2. पुलिस वालों पर FIR और निलंबन: प्राधिकरण की पुलिस फोर्स में मौजूद रईस अहमद पंकज वर्मा और अन्य दो पुलिस वालों के खिलाफ  FIR दर्ज करने और निलंबन की मांग।
3. किसानों को घर बनाने की अनुमति: किसानों की भूमि पर मकान बनाने की अनुमति देने की मांग।

किसानों की मांगें नहीं मानी गईं तो होगा प्राधिकरण का घेरावः-

बैठक में हुई वार्ता के अनुसार भारतीय किसान परिषद द्वारा तीन दिन का समय नोएडा प्राधिकरण को देकर अगर उपर्युक्त मांगो के अनुसार कार्यवाही नहीं की गई तो चौथे दिन प्राधिकरण का घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

जय जवान जय किसान 🇮🇳
भारतीय किसान परिषद जिंदाबाद 🇮🇳
सुखबीर खलीफा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD