रुदौली तहसील में सरकारी जमीन को कब्जामुक्त कराया गया, भू-माफियाओं पर होगी कार्रवाईः-

अयोध्याः रुदौली तहसील के सरांयपीर गांव में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लेते हुए हाईवे किनारे सरकारी जमीन से अवैध कब्ज़ा हटा दिया। एसडीएम विकास धर दूबे के नेतृत्व में राजस्व और पुलिस टीम ने बुलडोज़र चलाकर बाउंड्रीवाल गिरा दी और 123 एयर से ज़्यादा सरकारी भूमि को कब्ज़ामुक्त कर बैरिकेडिंग कर सुरक्षित किया।
कब्ज़े की जानकारी:-
करीब दो करोड़ रुपये मूल्य की ज़मीन पर भू-माफ़ियाओं ने फर्जी कागज़ों से कब्ज़ा किया था।
एसडीएम ने चेतावनी दी है कि अब कोई भी सरकारी भूमि हड़पने की कोशिश करेगा तो बलपूर्वक कार्रवाई और मुकदमा दोनों होंगे।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्ज़े के खिलाफ़ कार्रवाई:-

हाई कोर्ट ने सरकारी जमीनों से अवैध कब्ज़े हटाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं।
राजस्व विभाग के अधिकारी सरकारी जमीन पर कब्ज़ा हटाने के लिए जिम्मेदार हैं।
पुलिस या संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक के पास इसकी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।
सरकारी जमीन पर कब्ज़ा करने की सजा:-
भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 447 के तहत 3 महीने तक की कैद या 550 रुपये तक का जुर्माना या दोनों हो सकते हैं।
धारा 441 के तहत 3 महीने तक की कैद और जुर्माना दोनों हो सकता है।
रिपोर्टर अभिषेक सिंह
