उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में मचाया धमाल, मंत्री ने दी बधाई…

 चंदौसी थाना क्षेत्र में मंत्री गुलाब देवी ने किड्स ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों को किया सम्मानितः-

संभलः चंदौसी थाना क्षेत्र के सुभाष रोड स्थित किड्स ताइक्वांडो अकादमी के खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने रंगीन बेल्ट प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के तीन होनहार खिलाड़ियों, मोहम्मद अफ्फान, माधव पाराशरी और पार्थ शर्मा को राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने और CISCE स्कूल गेम्स नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए चयनित होने पर मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह के मुख्य बिंदु:-

मंत्री की शुभकामनाएं: गुलाब देवी ने खिलाड़ियों को CISCE स्कूल गेम्स नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दीं।
कोच को बधाई: मंत्री ने किड्स ताइक्वांडो अकादमी के कोच अंकुश राणा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
खिलाड़ियों की सूची: सम्मानित खिलाड़ियों में दक्ष कुमार सिंह, इबिसा, पंखुड़ी, श्रेय गोयल, विधि गोयल, कामना देवी अरोरा और अन्य शामिल थे।
कार्यक्रम में उपस्थित: नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा, संजय बंसल और जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा एड. चंद्रसेन दिवाकर उपस्थित रहे।

मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि – प्रदेश, में अपने स्कूल और चंदौसी का नाम करेगें रोशनः-

मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि 26 से 29 सितंबर तक तिरुपुर, तमिलनाडु में होने वाली CISCE स्कूल गेम्स नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में ये खिलाड़ी उत्तर प्रदेश, में अपने स्कूल और चंदौसी नगर का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए किड्स ताइक्वांडो अकादमी के कोच अंकुश राणा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

समारोह में  नगर के कई अध्यक्ष भी हुए शामिलः-

कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष अभिनव शर्मा, संजय बंसल और जिला उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा एड. चंद्रसेन दिवाकर , दीपक वार्ष्णेय उपस्थित रहे।

सम्मानित खिलाड़ियों के नामः-

सम्मानित खिलाड़ियों में दक्ष कुमार सिंह, इबिसा, पंखुड़ी, श्रेय गोयल, विधि गोयल, कामना देवी अरोरा, शमून अंसारी, अनुदीप सिंह यादव, अभिमन्यु सिंह यादव, अभिमन्यु कश्यप, श्रावणी अग्रवाल, कशिका अग्रवाल, शिजा खान, कृतिका सिंह, अध्या गुप्ता, रोहिणी, अंशी गुप्ता, रोहित यादव आदि शामिल रहे।

सम्भल चीफ ब्यूरो- मनीष कुमार एम बी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD