गोशाईंगंज प्रभारी लौटनराम निषाद का दर्जनों जगहों पर हुआ स्वागत…

समाजवादी पार्टी ने लौटन राम निषाद को बनाया गोशाईंगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी, अखिलेश यादव ने दिया संकेतः-

अयोध्याः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 03 सितंबर को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में फ़ैजाबाद के गोसाईगंज से समाजवादी पार्टी पिछड़ावर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश चौ. लौटन राम निषाद को 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करने का संकेत दिया है।सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के इस बयान के साथ ही कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा और हलचल साफ़ देखी गई।पूर्व मुख्यमंत्री की तरफ से लौटनराम निषाद के नाम की प्रभारी के तौर पर पहली घोषणा है।इस खबर से गोशाईंगंज के पीडीए के लोगों में काफी उत्साह है।चौ.लौटन राम निषाद केवल एक नाम नहीं, बल्कि सामाजिक न्याय व बहुजन समाज की मुखर आवाज़ हैं। उन्होंने हमेशा बहुजन वंचित तबकों के सवालों को मजबूती से उठाया है। जब-जब आरएसएस के सामंतवादी व मनुवादी शक्तियों द्वारा झूठा आरोप लगाकर समाजवादी पार्टी,अखिलेश यादव व यादव समाज को बदनाम करने और यादव वनाम गैर यादव के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश किया गया।

लौटन राम निषाद को अखिलेश यादव ने दिया बड़ा जिम्मा, 2027 के विधानसभा चुनाव के लिए की तैयारीः-

लौटन राम निषाद ने आगे बढ़कर तथ्यों के साथ सच्चाई को सामने रखा। उत्तर प्रदेश में भाजपा द्वारा “86 में 56 यादव एसडीएम” के नाम पर फैलाए गए दुष्प्रचार को लौटन राम निषाद ने तथ्य और तर्कों के साथ बेबाकी से रखा। सपा को अब विपक्ष की राजनीति से आगे बढ़कर सामाजिक न्याय, सम्मान और वंचित तबकों के हिस्सेदारी की नई ज़मीन तैयार करने की तैयारी है। लौटन राम निषाद जैसे वंचित तबके के जमीनी नेताओं को आगे कर ही 2027 का संघर्ष जीता जा सकता है।

अखिलेश यादव ने लौटन राम निषाद को गोशाईंगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनायाः-

समाजवादी पार्टी के मुखिया द्वारा गोशाईंगंज विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाये जाने के बाद प्रथम आगमन पर लौटनराम निषाद ने बाबू मित्रसेन यादव जी की समाधि पर मत्था टेक नमन किया।क्षेत्र आगमन पर खजुरहट, कोंछा बाजार,धमसा, बीकापुर, पीपरी जमालपुर, रामपुर भगन, केशरुआ,आगागंज, कमला विकासनगर पर भव्य स्वागत निषाद समाज व पार्टी कार्यकर्त्ताओं किया गया।इसके बाद कामरेड राजबली यादव की मङना स्थित समाधि स्थल पर माल्यार्पण कर नमन किया।

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्चस्ववाद के विरुद्ध संघर्ष करने वाले बाबू महादेव वर्मा,राजबली यादव, सीताराम निषाद, बाबू मित्रसेन यादव, रामदेव वर्मा,जयराम पटेल की विचारधारा पर चलते हुए भाजपा की पीडीए,किसान, छात्र-नौजवान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सामाजिक न्याय, लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए संघर्ष किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मंडल कमीशन विरोधी भाजपा किसी भी सुरतेहाल में पिछड़ों, दलितों की हितैषी नहीं हो सकती।जिस तरह अयोध्या में अवधेश प्रसाद पासी लोकसभा चुनाव में भाजपा के गले की फांसी बने,उसी तरह लौटनराम निषाद अवध क्षेत्र में भाजपा के गले की फांसी बनेगा।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्त्ता भी रहे शामिलः-

कमला विकासनगर में बूथ प्रभारी श्यामलाल निषाद के संयोजकत्व व ओमप्रकाश वर्मा की अध्यक्षता में दलित व पिछड़ावर्ग के महानायक पेरियार ईवी रामास्वामी नायकर की जयन्ती को लौटनराम निषाद, चिनहट ब्लाक प्रमुख उषा सेन,रामबुझारत गोस्वामी,इन्दल भारती,निर्मोही निषाद, अंकित वर्मा,विजय वर्मा,रामनरेश यादव, इमरान खान, राकेश यादव प्रधान, विनोद यादव एडवोकेट, रामजी मौर्य, दुष्यंत निषाद आदि ने सम्बोधित किया। क्षेत्रीय भ्रमण में श्रीमती इन्दूसेन यादव डीडीसी,प्रमुख अंकुर सेन यादव, अश्वनी यादव, रामकुमार निषाद, विजयवहादुर वर्मा,साहबलाल यादव, अमित निषाद, मायाराम यादव,अरूण कुमार निषाद पहलवान, गौरव रावत,अतुल यादव, विद्याभूषण पासी,संदीप निषाद,दारासिंह यादव,शिवदास मांझी आदि शामिल रहे।

रिपोर्टर । अभिषेक सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD