पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो फरार आरोपियों के पैरों में गोली लगी, दोनों ही गोलीबारी के मुख्य आरोपीः-

हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद में पुलिस का आपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है। बीती रात जनपद की मौदहा कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने गोलीकांड के दो मुख्य आरोपियों से हुई मुठभेड़ में दोनों को लंगड़ा कर दिया। मौदहा सीओ विनीता पहल ने बताया कि कपसा गांव के पास जंगली क्षेत्र में पुलिस और दोनों बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है।पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।
मुठभेड़ की घटनाः-
बीती रात मौदहा कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने कपसा गांव के पास जंगली क्षेत्र में दोनों बदमाशों से मुठभेड़ की। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है।
गोलीकांड की घटनाः-

12 सितंबर को कस्बा मौदहा के मुख्य बाजार में मोटरसाइकिल मिस्त्री पर दो-तीन बदमाशों ने गोलियां बरसाईं थीं। घटना में मोटरसाइकिल मिस्त्री के कंधे पर गोली लगी थी और वह बुरी तरह ज़ख़्मी हो गया था।
पुलिस की कार्रवाईः-
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों बदमाशों की तलाश शुरू की थी और अब उन्हें घायल कर दिया है। हमीरपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों में भय व्याप्त हो रहा है।
आधिकारिक बयानः-
मौदहा सीओ विनीता पहल ने बताया कि पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दोनों आरोपियों के पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
बाइट- विनीता पहल
क्षेत्राधिकारी मौदहा
रिपोर्टर -बृहतकीर्ति मिश्र
