नोएडा में धूमधाम से मनाया गया दूसरा विशाल मां भगवती जागरण…

भगवती जागरण में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, भजन की प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध हुए लोगः-

नोएडाः नोएडा के एफ.एन.जी. बिहार 2 कॉलोनी में दूसरा विशाल मां भगवती जागरण बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा भाव से संपन्न हुआ। इस जागरण का आयोजन मनोज यादव, भूपेश यादव, विनय चौरसिया और सुमित तोमर के सौजन्य से किया गया था। इसमें सभी कॉलोनीवासियों का भरपूर सहयोग देखने को मिला, जिसने इस कार्यक्रम को और भी भव्यता प्रदान की।

कार्यक्रम की विशेषताएं:-

भव्य पंडाल सजावट: पूरे पंडाल को फूलों और रोशनी से सजाया गया था।
मां भगवती की भव्य प्रतिमा: मां भगवती की भव्य प्रतिमा के समक्ष श्रद्धालु बड़ी संख्या में एकत्र हुए और माता के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
भजन और आरती: भक्तों ने माता रानी के भजन और आरती में भाग लिया और देर रात तक श्रद्धा और भक्ति का सिलसिला चलता रहा।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि:-

यदु मीडिया संपादक अजब सिंह यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कॉलोनी के वरिष्ठजन और समाजसेवी मंचासीन रहे और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया।

कार्यक्रम का संचालन:-

राजेंद्र जी कार्यक्रम का संचालन बड़े ही गरिमामय ढंग से किया गया।

जागरण की प्रस्तुतियां:-

प्रसिद्ध भजन मंडली: मां भगवती के एक से बढ़कर एक मधुर भजन प्रस्तुत किए।
स्थानीय बच्चों और महिलाओं की प्रस्तुतियां: अपनी प्रस्तुतियों से माहौल को और रंगीन बना दिया।

कार्यक्रम का समापन:-

महाआरती और प्रसाद वितरण: मां भगवती की महाआरती और प्रसाद वितरण के साथ इस भव्य जागरण का समापन हुआ।
अगले वर्ष फिर से मिलने का संकल्प: सभी श्रद्धालु अगले वर्ष फिर से इसी भव्य आयोजन में मिलने का संकल्प लेकर अपने-अपने घर लौटे।

रिपोर्टर- प्रतिक्षा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD