राम नारायण काके के आवास पर समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों का भव्य स्वागतः-

हाथरसः समाजवादी पार्टी के पूर्व हाथरस विधानसभा प्रत्याशी एवं प्रदेश कमेटी में सदस्य राम नारायण काके के निवास पर नवनियुक्त जिला सचिव भूपेंद्र उपाध्याय और नवनियुक्त शहर कोषाध्यक्ष रामकुमार शर्मा उर्फ गुड्डा पुजारी का स्वागत किया गया।
2027 के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीतिः-
इस अवसर पर भूपेंद्र उपाध्याय और रामकुमार गुड्डा पुजारी ने राम नारायण काके का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी हाथरस जनपद की तीनों विधानसभा में ब्राह्मण समाज को जोड़ने का काम करेगी और समाजवादी पार्टी को जीताने के लिए काम करेंगे
राम नारायण काके का आभारः-

भूपेंद्र उपाध्याय और रामकुमार गुड्डा पुजारी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज को सम्मान और स्वाभिमान मिलेगा। उन्होंने कहा कि राम नारायण काके क्षेत्र के भले लोकप्रिय नेता हैं और उनके नेतृत्व में समाजवादी पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी।
इस अवसर पर राम नारायण काके ने कहा कि वह नवनियुक्त जिला सचिव और शहर कोषाध्यक्ष के साथ मिलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करेंगे।
कार्यक्रम में प्रमुख लोग मौजूदः-
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के मुकेश शर्मा, राजू पंडित, गोलू पंडित, अर्जुन शर्मा, राकेश उपाध्याय आदि प्रमुख लोग मौजूद थे। उन्होंने नवनियुक्त जिला सचिव और शहर कोषाध्यक्ष को बधाई देते हुए समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया।
रिपोर्टर – मनोज कुमार शर्मा
