दर्शन नगर मंडलीय अस्पताल में सुधार की जरूरत, इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासाः-

अयोध्याः इंडियन मानवाधिकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की एक संयुक्त टीम ने आज दर्शन नगर स्थित मंडलीय अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी वार्ड से लेकर ओपीडी तक, मरीजों और तीमारदारों से बातचीत कर गंभीर अव्यवस्थाएं सामने लाई गईं।
निष्कर्षः-
टीम के निरीक्षण में सामने आया कि अधिकांश मरीजों को एक या दो दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं, जबकि बाकी दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं। कुछ मरीजों ने बताया कि शुरू में उन्हें बाहर से दवा लिखी गई थी, लेकिन एसोसिएशन की पूछताछ के बाद वही दवाएं अस्पताल से ही दे दी गईं। इससे संदेह पैदा होता है कि कुछ दवाएं जानबूझकर दबा कर रखी जाती हैं और केवल ‘विशेष दबाव’ में ही उपलब्ध कराई जाती हैं।
अस्पताल की अव्यवस्थाएंः-
अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था भी लचर पाई गई। बाहर धूल, गर्द और माटी उड़ती रही। मेडिकल काउंटर पर लंबी लाइनें दिखीं, लेकिन स्टाफ की संख्या कम होने से मरीजों को खासी परेशानी हो रही थी। ऑनलाइन पर्चा काउंटर पर भी कर्मचारी कम हैं जिससे शिकायतें बढ़ रही हैं।
मुख्य समस्याएं:-
दवाओं की कमी
सफाई व्यवस्था लचर
स्टाफ की कमी
मूलभूत सुविधाओं का अभाव
कार्रवाई की मांगः-
प्रदेश प्रभारी रामनरेश मौर्य ने चेतावनी दी है कि जो पदाधिकारी निरीक्षण या पिछली बैठक में शामिल नहीं हुए हैं, वे अगले 5 दिनों में अपना लिखित जवाब प्रस्तुत करें, अन्यथा उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर – अभिषेक सिंह
