सम्भल में कार्तिक गंगा मेले की तैयारियां जोरों पर, 1 नवंबर को होगा शुरू…

कार्तिक गंगा मेले में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजाम, जिला पंचायत अध्यक्ष की पहल:-

सम्भल: जिले के सिसौना डांडा गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा मेले की तैयारियां जोरों पर हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव ने मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधूरे इंतजाम के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं। मेला 27 अक्टूबर, सोमवार से शुरू होना था, लेकिन व्यवस्थाएं पूरी न होने और सुरक्षा कारणों से इसे शुरू नहीं किया जा सका।

28 अक्टूबर, मंगलवार की ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, मेले में गंगा में बल्लियों से बैरिकेडिंग कर दी गई है और तंबुओं का शहर बस चुका है। एक अस्थायी थाने की स्थापना के साथ दमकल विभाग की गाड़ियां भी मेले में पहुंच गई हैं। हालांकि, काम कर रहे ठेकेदारों ने 30 अक्टूबर तक सभी व्यवस्थाएं पूरी होने की उम्मीद जताई है।

कार्तिक गंगा मेले में श्रद्धालुओं के लिए विशेष इंतजामः-

मेले का शुभारंभ 1 नवंबर को होगा, जिसमें लगभग 3 लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। मेले में गंगा की रेत को समतल करने के लिए मजदूर और हैरो लगाए गए हैं। अनूपशहर-बबराला मार्ग से लेकर गंगा घाट तक लाइटिंग की व्यवस्था की जा रही है।

जिला पंचायत संभल के जेई अभय कुमार सक्सेना ने बताया कि गंगा का जलस्तर 30-40 फीट आगे है और पानी का बहाव सामान्य है। मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए तंबुओं की नगरी बसाई गई है, गंगा में जगह-जगह बल्ली की बैरिकेडिंग की गई है और एक अस्थायी थाना भी स्थापित किया गया है।

रिपोर्टर – मनीष कुमार एम बी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD