एफ एन जी विहार 2 में बिजली के नंगे तारों से युवक की मौत हुई, बिजली विभाग पर लापरवाही का लगा आरोपः-

नोएडाः एफ एन जी बिहार 2 सेक्टर 121 में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जब 20 वर्षीय दिनेश पुत्र महिपाल की चोरी के बिजली तारों के संपर्क में आने से मौत हो गई। हादसे के समय दिनेश अपनी झुग्गी से निकलकर कॉलोनी की तरफ आ रहा था, तभी रास्ते में एक झुग्गी के पास नंगे तार पड़े हुए थे। जिनसे झुग्गी वाले ने लाइट ले रखी थी। दिनेश का हाथ वहाँ कुछ लकङीयों पर पङा जिसमें झुग्गी वालो ने नंगे बिजली के तार लपेटे हुए थे। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।दिनेश बदायूं जिले के निवासी थे और अपने परिवार के साथ नोएडा में सब्जी उगाने के लिए जमीन किराए पर लेकर रहते थे।
स्थानीय लोगों का आरोप – बिजली विभाग परः-

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उन्होंने बताया कि चोरी की बिजली के तारों का मकड़जाल पूरे क्षेत्र में फैला हुआ है और कई बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
आगे की कार्रवाईः-

पुलिस ने मौके पर पहुँच कर और मामले की जांच शुरू कर दी है। और स्थानीय निवासियों ने बिजली विभाग और चोरी की लाइट चला रहे झुग्गी वासियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
