यातायात नियमों का पालन करने की अपील, जिलाधिकारी ने दिलाई शपथः-

हरदोईः यातायात माह के शुभारंभ के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने उपस्थित आमजन, स्कूली छात्र-छात्राओं और अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई और सभी को यातायात के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
जिलाधिकारी ने दिए सड़क सुरक्षा के टिप्सः-

जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका है — यातायात नियमों का पालन और संयमित ड्राइविंग। उन्होंने आमजन को सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए कई छोटे-छोटे लेकिन बेहद उपयोगी टिप्स दिए, जैसे — सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग, ओवरस्पीडिंग से बचाव, सड़क संकेतों का पालन, मोबाइल फोन का प्रयोग न करना आदि।
जागरूकता रैली का आयोजनः-

यातायात माह के शुभारंभ के अवसर पर एक भव्य रैली का आयोजन भी किया गया, जिसमें स्कूली बच्चे, पुलिस कर्मी और अधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली के माध्यम से पूरे शहर में “सड़क सुरक्षा–जीवन रक्षा” का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्यः-

कार्यक्रम का उद्देश्य आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सुरक्षित यातायात संस्कृति को प्रोत्साहित करना रहा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी/पूर्वी) सहित समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं पुलिस लाइन के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर – रामजी शर्मा
