बोकारो में पत्नी की हत्या, पति गिरफ्तार, तीन बच्चों के सिर पर मातृत्व का साया उठ गयाः-

झारखंडः बोकारो में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशे में धुत पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के नई बस्ती में हुई, जहां रूपेश यादव ने अपनी पत्नी झलवा देवी को सोते समय मार डाला।
घटना की जानकारीः-

रूपेश यादव ने अपने ही पत्नी को रात्रि में धारदार हथियार से वार हत्या कर दिया जब उसके परिवार वालों ने सुबह होते ही मृतिका झलवा देवी को उठाने के लिए गए तो देखा कि उसकी हत्या कर दी गयी हैं। जिसके बाद घर वालों द्वारा ग्रामीणों को सूचना दिया गया देखते देखते ग्रामीण की काफी भीड़ लग गई स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बोकारो थर्मल थाना मे इसकी सूचना दी गई सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर पिंकू कुमार यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और रुपेश यादव को गिरफ्तार कर थाने ले गए यहां का स्थानीय महिला व ग्रामीणों ने बताया कि रुपेश यादव काफी दिनों से शराब के नशे में मारपीट करते रहता था पहले भी चाकू से कई बार वार कर चुका है, और आज रात्रि में रुपेश यादव ने अपनी पत्नी को सोने की अवस्था में मार डाला स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बताया गया की रुपेश यादव पिता बीरचन यादव, पत्नी झलवा देवी कि हत्यारे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया बताया कि इसकी तीन बच्चे हैं पहले बेटा 4 वर्ष दूसरा बेटा डेढ़ वर्ष तीसरा बेटी 7 वर्ष का है।
पुलिस की कार्यवाहीः-

मिली जानकारी के अनुसार मृतिका झलवा देवी का मायके गागा गांव, थाना पेटरवार, पोस्ट अर्जुआ, जिला बोकारो है इसकी मायके वालों को सूचना दिया गया सूचना मिलते ही के मायके वालों भी मौके पर पहुंचे मृतिका की पिता लक्ष्मण गोप पूरे परिवार के साथ पहुंचे और पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है खबर लिखे जाने तक पोस्टमार्टम भेजा नहीं गया है।
रिपोर्टर – अनिल शर्मा
