थाना झूंसी पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल बरामदः-

प्रयागराजः थाना झूंसी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0- 412/2025 धारा- 303(2)/318(4) बी0एन0एस0. व 66 IT ACT से सम्बन्धित 04 अभियुक्त 1. सुनील कुमार पुत्र शिवपूजन निवासी हरिपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज 2. सौरभ कुमार पुत्र राम बहादुर निवासी चिल्ला कला सोहागी रीवा मध्य प्रदेश हाल पता करहुवां थाना उतरांव जनपद प्रयागराज 3. प्रियांशु भारतीय पुत्र सर्वजीत निवासी हरिपुर बींदा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज 4. गुड्डू उर्फ विजय कुमार पुत्र राजू निवासी हरिपुर बिदा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज मूल पता महरुडीह थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना आज दिनांक 09.11.2025 को टीकर माफी मोड़ गंगा कछार वाली रोड पुरानी झूंसी के पास थाना क्षेत्र झूंसी से गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से 03 मोबाइल फोन , 03 एटीएम कार्ड, 01 मोटर साइकिल, 01 धातु की मुड़ी हुई पट्टी व 15000/- रुपये नकद बरामद किया गया तथा उक्त मोटरसाइकिल को धारा- 207 MV ACT मे सीज किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
घटना की जानकारीः-
वादी मुकदमा श्री श्रीकांत त्रिपाठी निवासी म0नं0-7 चेतन पूरी कलोनी, लोटस हस्पिटल के पास, झूंसी, थाना झूंसी जनपद प्रयागराज द्वारा पुलिस को सूचना दी गयी कि दिनांक 23.09.2025 को वादी द्वारा एटीएम से पैसा निकालते समय अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ATM कार्ड बदलकर खाते से 60000/- रुपये निकाल लिये गये व खरीदारी की गयी। उक्त सूचना पर थाना झूंसी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 412/2025 धारा- 303(2)/318(4) BNS. व 66 IT ACT पंजीकृत किया गया। अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन किया गया ।
पूछताछ का विवरणः-
अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि वेलोग मिलकर अलग-अलग एटीएम पर लोगों के साथ धोखे से उनका एटीएम कार्ड, पासवर्ड प्राप्त कर लेते हैं और दूसरे एटीएम पर जाकर हेरा फेरी करके प्राप्त एटीएम कार्ड का प्रयोग कर पैसे निकाल लेते हैं, धातु स्ट्रिप को एटीएम मशीन में हम लोग जहां से पैसा निकलता है उस स्थान पर चिपका देते हैं जब कोई व्यक्ति अपना पैसा निकालने आता है वह इस स्ट्रिप पर ध्यान नहीं देता है और अपना पैसा एटीएम के माध्यम से निकलता है तो निकला हुआ पैसा इसी स्ट्रिप में छिप जाता है एटीएम धारक मशीन को खराब समझकर वापस चला जाता है तथा व्यक्ति के जाने के बाद उनलोगो मे से कोई जाकर स्ट्रिप निकालकर पैसा ले लेते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
(1) सुनील कुमार पुत्र शिवपूजन निवासी हरिपुर थाना हंडिया जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 25 वर्ष
(2) सौरभ कुमार पुत्र राम बहादुर निवासी चिल्ला कला सोहागी रीवा मध्य प्रदेश हाल पता करहुवां थाना उतरांव जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 28 वर्ष
(3) प्रियांशु भारतीय पुत्र सर्वजीत निवासी हरिपुर बींदा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 20 वर्ष
(4) गुड्डू उर्फ विजय कुमार पुत्र राजू निवासी हरिपुर बिदा थाना हंडिया जनपद प्रयागराज मूल पता महरुडीह थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज उम्र लगभग 19 वर्ष
सम्बन्धित अभियोग का विवरणः-
मु0अ0सं0- 412/2025 धारा- 303(2)/318(4)/317(2)/317(4)/317(5)/112 बी0एन0एस0 व 66 IT ACT. थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी का विवरणः-
1. 03 ATM कार्ड (भिन्न – भिन्न बैंक के)
2. 03 मोबाइल फोन ।
4. 01 धातु की पट्टी मुड़ी हुई ।
5. 01 मोटर साइकिल (हीरो स्प्लेंडर प्लस चेचिस नंबर MBLHAW478SHHJ9689 तथा इंजन नंबर HA11F6SHHK6903 अभियुक्त सुनील कुमार उपरोक्त के कब्जे से) ।
अपराधिक इतिहासः-
अभियुक्त सुनील कुमार भारतीया उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 260/24 धारा 305ए/317(2)/317(5)/331(4) बी0एन0एस0 थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0- 17/25 धारा 305 ए/317(2)/317(5)/331(4) BNS व 7 आबकारी अधिनियम थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी।
3. मु0अ0सं0- 241/23 धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0- 245/25 धारा 303(2)/317(2)/317(4)/318(4)/319(2) BNS. थाना भदोही जनपद भदोही ।
5. मु0अ0सं0- 82/24 धारा 303(2)/317(2) BNS. थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही ।
6. मु0अ0सं0- 412/2025 धारा- 303(2)/318(4)/317(2)/317(4)/317(5)/112 बी0एन0एस0 व 66 IT ACT. थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अभियुक्त सौरभ कुमार उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 260/24 धारा- 305ए/317(2)/317(5)/331(4) BNS थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0- 326/17 धारा- 379/411 भा0द0सं0 थाना औद्योगिक क्षेत्र कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. मु0अ0सं0- 427/17 धारा 379/411 भा0द0सं0 शंकरगढ़ जनपद प्रयागराज ।
4. मु0अ0सं0- 276/17 धारा- 323/504/506/379 भा0द0सं0, थाना खीरी जनपद प्रयागराज ।
5. मु0अ0सं0- 412/2025 धारा- 303(2)/318(4)/317(2)/317(4)/317(5)/112 बी0एन0एस0 व 66 IT ACT. थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अभियुक्त प्रियांशु भारतीय उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0 260/24 धारा 305ए/317(2)/317(5)/331(4) BNS थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी ।
2. मु0अ0सं0- 17/25 धारा 305 ए/317(2)/317(5)/331(4) BNS व 7 आबकारी अधिनियम थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी।
3. मु0अ0सं0- 412/2025 धारा- 303(2)/318(4)/317(2)/317(4)/317(5)/112 बी0एन0एस0 व 66 IT ACT. थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अभियुक्त गुड्डू उर्फ विजय कुमार उपरोक्तः-
1. मु0अ0सं0- 412/2025 धारा- 303(2)/318(4)/317(2)/317(4)/317(5)/112 बी0एन0एस0 व 66 IT ACT. थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
1. नि0 नाहर सिंह, थाना दारागंज, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. उ0नि0 कमलेश पटेल चौकी प्रभारी छतनाग, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
3. उ0नि0 हरिशंकर मिश्र, चौकी प्रभारी नई झूंसी, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
4. उ0नि0 जयराम सरोज, चौकी प्रभारी रहिमापुर, थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
5. उ0नि0 अभय कुमार सिंह, थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
6. उ0नि0 अखिल ओझा, थाना झूंसी, कमिश्नरेट प्रयागराज ।
7. उ0नि0 अंशुमान सिंह, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
8. का0 अभिषेक सिंह, थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
9. का0 आशीष यादव थाना झूंसी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
रिपोर्टर – नरेंद्र केशरी
