पंडरिया में 115 आदिवासी परिवारों की घर वापसी, विधायक भावना बोहरा ने किया स्वागत:-

कवर्धा: पंडरिया विधानसभा के वनांचल में निवासरत आदिवासी परिवार के 115 लोगों की घर वापसी हुई है। विधायक भावना बोहरा ने पैर पखारकर उनका स्वागत किया।
विधायक भावना बोहरा के प्रयास:-

पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा पंडरिया विधानसभा में निरंतर सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार से लेकर आदिवासी एवं वनवासी संस्कृति को संरक्षित करने की दिशा में सार्थक प्रयास किये जा रहें हैं। उनके इन्हीं प्रयासों और वनांचल क्षेत्र में निवासरत जनजाति परिवारों की शिक्षा, स्वास्थ्य, सम्मान, सशक्तिकरण व सुविधा के लिए उनके अथक प्रयासों से आज वनांचल क्षेत्र में रहने वाले भोले-भाले जनजाति समाज के लोगों को जिन्होंने प्रलोभन देकर उनका धर्मान्तरण कराया है उनके मंसूबों पर प्रहार हो रहा है।
जनजाति गौरव सम्मान एवं अभिनंदन समारोह:-
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, ग्राम नेऊर में आयोजित जनजाति गौरव सम्मान एवं अभिनंदन समारोह में विधायक भावना बोहरा की उपस्थिति में जनजाति परिवार के 115 लोगों ने घर वापसी कर अपने मूल धर्म में प्रवेश किया और अपनी सांस्कृतिक जड़ों से पुनः जुड़े। विधायक भावना बोहरा ने उनके पैर पखारकर स्वागत व अभिनंदन किया।
रिपोर्टर – विकास सोनी
