वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में मनाया गया यातायात जागरूकता दिवस…

जनपद में यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज में हुआ कार्यक्रम:-

शाहजहाँपुर: जनपद के वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज एवं रोहिलखंड हॉस्पिटल, बंथरा में मंगलवार को “यातायात जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों, चिकित्सकों, स्टाफ और आम नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी देना और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक बनाना था। यह कार्यक्रम यातायात पुलिस शाहजहाँपुर के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें पुलिस विभाग की टीम ने उपस्थित होकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया।

सड़क सुरक्षा का संदेश लेकर जुटे विद्यार्थी, चिकित्सक और पुलिस अधिकारीः-

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्राचार्य एवं डीन डॉ. (कर्नल) रवीन्द्र नाथ शुक्ला ने मुख्य अतिथियों और यातायात पुलिस अधिकारियों का स्वागत कर किया। उन्होंने कहा कि — “सड़क सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन जीवन की रक्षा करता है, और ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।” उन्होंने पुलिस टीम का आभार जताते हुए कहा कि कॉलेज परिवार इस मुहिम में पूर्ण सहयोग देगा और भविष्य में भी सड़क सुरक्षा से जुड़े जनजागरूकता अभियान आयोजित करता रहेगा।

जागरूकता दिवस पर विद्यार्थियों को दी गई सड़क सुरक्षा की जानकारीः-

प्रो-चांसलर डॉ. अशोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि — “हेलमेट, सीट बेल्ट और मोबाइल फोन से दूरी — यही जीवन रक्षा के सबसे सरल उपाय हैं। यदि विद्यार्थी इन नियमों को आत्मसात कर लें, तो समाज में अनुशासन और सुरक्षा दोनों स्थापित होंगे।” उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया कि संस्थान आगे भी ऐसे जनहितकारी अभियानों को प्रोत्साहित करता रहेगा।

रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD