संभल में महिला शक्ति और युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए भव्य युवा उत्सव…

बहजोई महाविद्यालय में विज्ञान मेला, लोक नृत्य और कविता लेखन प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई अद्भुत प्रतिभाः-

संभल/बहजोईः जनपद स्तरीय युवा उत्सव एवं विज्ञान मेला 2025 का आयोजन युवा कल्याण विभाग संभल के तत्वाधान में बहजोई महाविद्यालय बहजोई के प्रांगण में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष महोदय संभल श्रीमती डॉक्टर अनामिका यादव जी रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदय ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया कार्यक्रम में लोक नृत्य समूह लोकगीत समूह कविता लेखन कहानी लेखन डिक्लेमेशन पेंटिंग आदि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभा किया गया।

प्रतियोगिता के परिणाम:-

डिक्लेमेशन में प्रथम स्थान सिल्वर सिल्वर सिल्वर स्टोन स्कूल की नव्या ने प्राप्त किया।
कहानी लेखन में प्रथम स्थान सर्वोदय इंटर कॉलेज के अमित कुमार ने प्राप्त किया।
विज्ञान मेले में जीएलएम इंटर कॉलेज सिरसी की प्रदर्शनी प्रथम स्थान पर रही।
पेंटिंग में चित्रकारी में सिल्वर स्टोन स्कूल की कीर्ति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लोकगीत समूह में जीजीआईसी संभल की प्रतिभागियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
लोक नृत्य में बहजोई महाविद्यालय के प्रतिभागी प्रथम स्थान पर रहे।

मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा विजेताओं को बांटे पुरस्कारः-

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा महिला शक्ति एवं युवाओं को भारत की बढ़ती विश्व स्तरीय साख में अपना योगदान देना देने हेतु पूर्ण समर्थन का लक्ष्य रखा एवं महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक किया। सभी विधाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री हरि प्रेम जी द्वारा किया गया इस अवसर पर बहजोई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीरेंद्र कुमार गुप्ता एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। युवा कल्याण विभाग से क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्री अनुज कुमार चित्रवीर सिंह संजू रानी जगजीत सिंह नितिन कुमार एवं कनिष्ठ सहायक विभा सिंह उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – मनीष कुमार एम बी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD