विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, विद्यार्थियों को दी गई संवैधानिक अधिकारों की जानकारीः-

सम्भलः उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ विदुषी सिंह के आदेशानुसार और सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण विभांशु सुधीर के निर्देशन में हीरा देवी तोताराम कन्या इण्टर कॉलेज बहजोई में एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विशेषज्ञों ने दी जानकारीः-
इस कार्यक्रम में विशेषज्ञ अधिवक्ताओं और पैनल वकीलों ने विद्यार्थियों को मौलिक अधिकारों, बाल अधिकार, किशोर न्याय अधिनियम, साइबर सुरक्षा, महिलाओं के अधिकार, निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालतें और उनके लाभ आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे और विशेषज्ञों ने सरल भाषा में उत्तर दिए।
इस अवसर पर उपस्थित अतिथिगणः-

इस अवसर पर चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल चन्द्रपाल सिंह, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मयंक गोयल, लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमित कुमार, लिपिक लीगल एड डिफेंस काउंसिल धर्मेन्द्र सिंह, असलम, पराविधिक स्वयं सेवक अतुल कुमार चौहान, प्रधानाचार्या हीरा देवी तोताराम कन्या इण्टर कॉलेज बहजोई श्रीमती आशादेवी चौहान और विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – सचिन कुमार
