पिसावां थाना समाधान दिवस: प्रशासन ने सुनी जनता की समस्याएं, त्वरित समाधान का आश्वासन:-

सीतापुर: पिसावां थाना समाधान दिवस पर आयोजित जनसुनवाई में अधिकारियों ने जनता की समस्याओं को सुना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। महोली विधायक श्री शशांक त्रिवेदी, जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर और पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जनता की शिकायतों की समीक्षा की।

इस दौरान उप-जिलाधिकारी महोली, क्षेत्राधिकारी महोली सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर कई शिकायतों का निपटारा किया और बाकी मामलों पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। प्रशासन की इस सक्रियता से लोगों में संतोष देखा गया।
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
