पुलिस की कार्रवाई, 58 किलो गांजा और 15 लाख कैश के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार:-

पटना: पुलिस और बिहार एसटीएफ ने संयुक्त छापेमारी में 58 किलोग्राम अवैध गांजा, ₹15,66,900 नकद, 6340 पीस गोगो (नशे की टैबलेट) और 6 मोबाइल फोन जब्त किए हैं। छापेमारी के दौरान 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान रितेश कुमार, कृष्ण कुमार, रौशन कुमार, विकास कुमार, निखिल कुमार और अनंत कुमार के रूप में हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों के बारे में जानकारी:-
सभी आरोपी वैशाली जिला के राघोपुर के रहने वाले हैं।
ये सभी एक संगठित गिरोह के सदस्य हैं और कई दिनों से पटना एवं आसपास के क्षेत्रों में मादक पदार्थों की आपूर्ति का काम कर रहे थे।
इनके नेटवर्क का दायरा बड़ा होने की आशंका है, जिसके चलते पुलिस टीम लगातार इनके अन्य साथियों की तलाश में दबिश दे रही है।
पुलिस की कार्रवाई:-

पटना पुलिस और बिहार एसटीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।
रामकृष्णानगर थाना क्षेत्र स्थित चांगर मोड़ के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी।
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।
रिपोर्टर – अनिल कुमार चौधरी
