मिशन शक्ति अभियान 5.0: बहराइच में महिलाओं को जागरूक करने के लिए विशेष कार्यक्रम:-

बहराइच: पुलिस अधीक्षक के आदेश पर नवंबर माह में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जनपद के विभिन्न स्थानों पर बहू-बेटी सम्मेलन व जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों में महिलाओं/बालिकाओं को सशक्त बनाने के लिए जागरूक किया गया।
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मिशन शक्ति अभियानः-

मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत जनपद के समस्त थानों की मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर बहू-बेटी चौपाल एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति अभियान के उद्देश्यों, उनके अधिकारों, तथा सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूक किया गया।

महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, मिशन शक्ति टीमों ने उन्हें विभिन्न सहायता सेवाओं, सरकारी योजनाओं और आपातकालीन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी उपलब्ध कराई। महिलाओं पर होने वाले अपराधों की पहचान और उनसे बचाव के उपायों की जानकारी दी गई। साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
रिपोर्टर – राजेश श्रीवास्तव
