एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हटा में कार्यक्रम…

विश्व एड्स दिवस: हटा में लोगों को एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक किया गया:-

मध्य प्रदेश: दमोह जिले के हटा में सिविल अस्पताल में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जन जागरूकता रैली एवं कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश अठ्या एवं जिला एड्स नोडल अधिकारी डॉक्टर गौरव जैन के मार्गदर्शन में किया गया।

सिविल अस्पताल हटा में एचआईवी एड्स पर जागरूकता कार्यक्रम:-

इस अवसर पर सिविल अस्पताल हटा के मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ उमाशंकर पटेल ने एचआईवी एड्स पर जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि एचआईवी संक्रमण कैसे होता है और इससे बचाव के तरीके क्या हैं। आईसीटीसी परामर्शदाता उदय दुबे ने भी एचआईवी संक्रमण के बारे में जानकारी दी और बताया कि इससे कैसे बचा जा सकता है।

सिविल अस्पताल में मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के साथ अन्य अस्पताल कर्मी भी मौजूद रहेः-

आईसीटीसी लैब टेक्नीशियन मनीष श्रीवास्तव ने समस्त स्टाफ को रेड रिबन लगाकर एचआईवी की जांच के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में बीपीएम विक्रम सिंह, बीसीएम देवेंद्र ठाकुर, विनी लाल और समस्त पैरामेडिकल स्टाफ एवं समस्त आशा कार्यकर्ता एवं आशा सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – सुरेश पटेल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD