विश्व दिव्यांग दिवस पर लखनऊ में दिव्य कला प्रदर्शनी का आयोजन…

विश्व दिव्यांग दिवस पर भव्य समारोह, सीएम योगी ने किया उद्घाटन:-

लखनऊ: जुपिटर हॉल, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर एक भव्य राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। समारोह में दिव्यांगजन सशक्तीकरण में उल्लेखनीय कार्य करने वाले 30 व्यक्तियों, संस्थाओं, नियोक्ताओं और दिव्यांग कार्मिकों को राज्यस्तरीय पुरस्कार प्रदान किए गए।

योगी सरकार की बड़ी पहल, 500 को मिली ट्राईसाइकिल और उपकरण:-

समारोह में 500 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल एवं विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसके अलावा, “दिव्य कला प्रदर्शनी” का उद्घाटन किया गया, जो 03 से 05 दिसंबर 2025 तक आयोजित होगी। विशेष विद्यालयों के 36 मेधावी छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

समारोह में अन्य पिछड़ा वर्ग के कक्षा 9 से 12 तक के 5,33,285 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण-पत्र वितरित किए गए। कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना एवं विवाह अनुदान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए।

मंत्री नरेंद्र कश्यप ने कहा कि योगी सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण, सम्मान और आत्मनिर्भरता को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश के सभी 18 मंडलों में दिव्यांग पुनर्वास केंद्र (DRC) स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। दिव्यांग पेंशन को 300 रुपए से बढ़ाकर 1000 रुपए कर दिया गया है।

रिपोर्टर – देवेश पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD