वीरमपुर गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों का हंगामा, ठेकेदार पर अनलोडिंग न करने का आरोपः-

शाहजहांपुरः जनपद के कटरा क्षेत्र में चीनी मिल तिलहर के अधीन संचालित वीरमपुर गन्ना क्रय केंद्र पर गुरुवार को किसानों ने ठेकेदार पर गन्ने से भरी ट्रॉलियों की अनलोडिंग न करने का गंभीर आरोप लगाया। ग्राम सैंजना और वीरमपुर के किसानों ने बताया कि खिरिया सक्तू मार्ग स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास बने क्रय केंद्र पर कई दिनों से ट्रक नहीं आ रहे और ठेकेदार शानू की लापरवाही के कारण तौल कार्य बाधित है।
गन्ना क्रय केंद्र पर ट्रक नहीं, किसानों का सूख रहा गन्नाः-
मनोज कुमार गंगवार, अतुल कुमार गंगवार, दुष्यंत गंगवार सहित अन्य किसानों ने कहा कि 1 दिसंबर से अब तक कई ट्रॉलियाँ केंद्र पर खड़ी हैं, जिससे गन्ना सूखने लगा और वजन कम हो रहा है। किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। आरोप है कि ठेकेदार की जिम्मेदारी होने के बावजूद वह ट्रॉलियों की अनलोडिंग कराने में लापरवाही बरत रहा है, जिसके चलते केंद्र पर ट्रॉलियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
किसानों ने की ठेकेदार पर कार्रवाई की मांगः-
कृषकों ने बताया कि ट्रक न आने से दो ट्रॉलियों का गन्ना उन्हें मजबूरन प्राइवेट बिक्री में देना पड़ा। मामले की शिकायत सीसीओ व जीएम तिलहर मिल से भी की गई, लेकिन कोई कार्रवाई न होने पर किसानों ने ठेकेदार शानू को हटाने और नए ठेकेदार की नियुक्ति की मांग की।
रिपोर्टर – पप्पू अंसारी
