नोएडा के विशेष खेल महोत्सव में दिव्यांग खिलाड़ियों का दिखा अद्भुत प्रदर्शन…

सनराइज़ लर्निंग फाउंडेशन का विशेष खेल महोत्सव 2025 संपन्न, 900 से अधिक दिव्यांग बच्चों ने लिया भागः-

नोएडाः सनराइज़ लर्निंग फाउंडेशन, नोएडा द्वारा 20 दिसंबर को सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल, टेकज़ोन, नोएडा एक्सटेंशन में 11वां वार्षिक विशेष खेल महोत्सव अत्यंत सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस भव्य आयोजन में 900 से अधिक दिव्यांग बच्चों एवं युवाओं ने भाग लिया, जो 34 स्कूलों एवं विशेष केंद्रों से आए थे। प्रतिभागियों की आयु 3 वर्ष से 30 वर्ष से अधिक तक रही। ये खिलाड़ी ऑटिज़्म, डाउन सिंड्रोम एवं बौद्धिक विकासात्मक चुनौतियों से जुड़े हुए हैं, लेकिन खेल के मैदान पर उन्होंने अपने आत्मविश्वास, साहस और कौशल से यह सिद्ध कर दिया कि क्षमता किसी भी चुनौती से बड़ी होती है।

नोएडा में दिव्यांग खिलाड़ियों का महाकुंभ, 2,657 पदक वितरितः-

दिल्ली–एनसीआर के साथ-साथ मेरठ, आगरा और अलीगढ़ से आए प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स,साइक्लिंग, व्हीलचेयर रेस, किक द बॉल, शूट द बास्केट, शॉटपुट और रोलर स्केटिंग जैसे अनेक खेलों में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कुल 2,657 पदक प्रदान किए गए, जिनमें 937 स्वर्ण, 888 रजत और 832 कांस्य पदक शामिल हैं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं रिफ्रेशमेंट भी प्रदान किए गए।

14 कॉलेजों एवं कंपनियों से आए 400 से अधिक स्वयंसेवकों का रहा महत्वपूर्ण योगदानः-

इस आयोजन को सफल बनाने में 14 कॉलेजों एवं कंपनियों से आए 400 से अधिक स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा, जिन्होंने पूरे दिन हजारों की संख्या में उपस्थित खिलाड़ियों को सहयोग, मार्गदर्शन और उत्साह प्रदान किया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगणः-

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मदन चौहान (पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में महेश सक्सेना (महासचिव, नोएडा लोक मंच), डीडीआरडब्लूए अध्यक्ष ठा० एन.पी.सिंह एवं भारत सरकार के पूर्व राजपत्रित अधिकारी व राष्ट्रीय कवि, लेखक, समाजसेवी पं० साहित्य कुमार चंचल ने आयोजन की शोभा बढ़ाई।

इस अवसर पर ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ के रूप में मुकेश शुक्ला जी (अध्यक्ष, स्पेशल ओलंपिक्स भारत – उत्तर प्रदेश), पुनीत आनंद (निदेशक, एस.जी. सन्सपरेइल्स ग्रीनलैंड्स), राजपाल सैनी (गेल इंडिया लिमिटेड) तथा एम.एल. जैन (संस्थापक, रेसिस्टोफ्लेक्स) की गरिमामयी उपस्थिति रही। खेल महोत्सव का शुभारंभ संस्थापक टीम द्वारा मशाल प्रज्वलन एवं भव्य स्वागत परेड के साथ हुआ। इस अवसर पर संस्थापक ट्रस्टी डॉ. सोनाली कटारिया सिरोही, कोषाध्यक्ष डॉ. अजय सिरोही तथा निदेशक सुश्री चारु सिंह भी उपस्थित रहे। छठी बार वेन्यू पार्टनर बने सर्वोत्तम इंटरनेशनल स्कूल एवं उनकी निदेशक–प्रधानाचार्य डॉ. प्रियंका मेहता का सहयोग इस आयोजन की मजबूत आधारशिला रहा। यह खेल महोत्सव न केवल दिव्यांग खिलाड़ियों की जीत का उत्सव था, बल्कि समावेशी समाज और संवेदनशील भारत की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम सिद्ध हुआ।

रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD