अवैध प्रेम संबंधों में पति की निर्मम हत्या, पत्नी और प्रेमी ने मिलकर दिया वारदात को अंजामः-

संभलः जनपद के थाना चन्दौसी क्षेत्र से एक सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया है। अवैध प्रेम संबंधों के चलते पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव के टुकड़े कर उन्हें अलग–अलग स्थानों पर ठिकाने लगाया गया।
पुलिस के अनुसारः-
पुलिस के अनुसार, दिनांक 18 नवंबर 2025 की रात मृतक राहुल ने अपनी पत्नी रुबी को उसके प्रेमी गौरव के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद बढ़ने पर रुबी और गौरव ने मिलकर लोहे की रॉड और जूता ठोकने वाले औजार से राहुल पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद दोनों ने शव को छिपाने के लिए बाजार से ग्लाइडर (कटर), प्लास्टिक की पन्नी और बैग खरीदे। शव के सिर और पैर अलग कर दो बैगों में पैक किया गया। एक बैग को राजघाट गंगा नदी में बहा दिया गया, जबकि दूसरा बैग पटरोहा रोड के पास नाले में फेंक दिया गया। मृतक के खून से सने कपड़े और अन्य सामान को चन्दौसी के चुन्नी मोहल्ला स्थित एक सुनसान स्थान पर जला दिया गया।
पुलिस ने किया पत्नी और प्रेमी गिरफ्तारः-
थाना चन्दौसी पुलिस ने मु.अ.सं. 557/2025 धारा 103(1), 238, 61(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर रुबी (पत्नी) और गौरव (प्रेमी) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त ग्लाइडर, खून से सने कपड़े, 2 मोबाइल फोन, लोहे की रॉड, जूता ठोकने वाला औजार, मोटरसाइकिल, स्कूटी व कार बरामद किया है।
रिपोर्टर – सचिन कुमार
