ददरौल विधानसभा में लखन प्रताप सिंह की जनसंपर्क यात्रा, महिलाओं को ₹40,000 सालाना देने की घोषणाः-

शाहजहांपुरः जनपद की 136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के नेता लखन प्रताप सिंह ने कांट क्षेत्र के कई गांवों में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने भरगांव, नगरपाल, देवकली, सुजातपुर, जलालपुर, ऐंठापुर, सेहरामऊ, चंदगोई, चम्पापुर, रौरा और फरीदापुर सहित कई ग्राम पंचायतों में लोगों से मुलाकात कर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पर चर्चा की।
समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से जनता को कराया अवगतः-

लखन प्रताप सिंह ने SIR के बारे में जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों से जनता को अवगत कराया तथा पार्टी से जुड़ने की अपील की। जनसंपर्क के दौरान महिलाओं को विशेष रूप से जागरूक किया गया और समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं को ₹40,000 सालाना देने की घोषणा की जानकारी दी गई। उन्होंने क्षेत्र के शोकाकुल परिवारों से मिलकर संवेदना भी व्यक्त की।
रिपोर्टर – पंकज कुमार
