रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना, नाबालिग भतीजी पर चाचा ने किया हमला, आरोपी हुआ गिरफ्तारः-

रायबरेलीः जनपद के ऊंचाहार थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। कमलापुर गांव में बीती दोपहर 14 वर्षीय किशोरी घर में अकेली थी। इसी दौरान परिवार का ही सदस्य सुशील कुमार बुरी नीयत से घर पहुंचा और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। किशोरी ने जब इसका विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपी ने आपा खोते हुए चाकू से उस पर कई वार कर दिए।
किशोरी को किया जिला अस्पताल में रेफर:-

किशोरी की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपी फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल किशोरी को पहले सीएचसी ऊंचाहार और फिर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई। पीड़िता की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। क्षेत्राधिकारी डलमऊ गिरिजा शंकर त्रिपाठी के अनुसार आरोपी सुशील कुमार को वारदात में प्रयुक्त चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
रिपोर्टर – वसीम खान
